हरियाणा

haryana

अनिल विज खुद को गब्बर बोलते हैं, उन्हें नहीं पता कि गब्बर डाकू था- नवीन जयहिंद

By

Published : Jul 25, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

सोनीपत: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की कावड़ यात्रा (naveen jaihind kanwar yatra) आजकल सुर्खियों में है. हरिद्वार से कावड़ यात्रा लेकर रोहतक जा रहे नवीन जयहिंद सोमवार को सोनीपत पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कावड़ यात्रा हरियाणा के मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए है. उन्होंने कहा कि इस कावड़ यात्रा के पांच मुख्य उद्देश्य हैं. पहला ये कि गांव परहावर की जमीन में स्कूल, कॉलेज बने. दूसरा हरियाणा में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए खाली पदों पर भर्ती निकाली जाए. तीसरा हरियाणा में कानून व्यवस्था को सुधारा जाए, चौथा प्रदेश में नशे को खत्म किया जाए. पांचवां विधायकों को सुरक्षा दी जाए. जयहिंद ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर निशाना (naveen jaihind on anil vij) साधा और कहा कि अनिल विज अपने आपको गब्बर कहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि गब्बर डाकू था और उसके साथी सांबा और कालिया आम आदमी को लूटने का काम करते थे. गृहमंत्री तो सो रहा है जबकि उसके चेले उगाही का काम कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details