हरियाणा

haryana

किसानों का अनोखा प्रदर्शन: CBI, मीडिया और इनकम टैक्स को बताया सरकार के गुलाम

By

Published : Aug 1, 2021, 9:11 PM IST

यमुनानगर के नेहरू पार्क में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा का अनूठा प्रदर्शन (yamunanagar farmers protest) देखने को मिला. इस दौरान किसानों ने सीबीआई (CBI), नेशनल मीडिया (Media) और इनकम टैक्स को सरकार का गुलाम प्रदर्शित किया.

yamunanagar farmers protest
yamunanagar farmers protest

यमुनानगर: पिछले एक सप्ताह से शाम के वक्त यमुनानगर में किसानों द्वारा 'ब्लो हॉर्न' अभियान (yamunanagar farmers protest) चलाया जा रहा है. नेहरू पार्क पर रोजाना शाम के वक्त किसान इस माध्यम से गाड़ी और बाइक वालों से हॉर्न बजाकर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन (farmers agitation) का समर्थन करने का आग्रह करते हैं. रोजाना यहां किसानों और वाहनों की भीड़ लग जाती है और वाहन चालक हॉर्न बजाकर किसानों का समर्थन करते हैं, लेकिन आज इसी अभियान के दौरान किसानों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने सीबीआई, नेशनल मीडिया और इनकम टैक्स को सरकार का गुलाम बताया.

किसानों का कहना है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसे सरकार किसी ना किसी तरीके से दबाने का प्रयास करती है. यदि कोई चैनल या अखबार भी सरकार की पोल खोलने का काम करता है तो उसे भी किसी ना किसी तरीके से दबा दिया जाता है. विपक्ष आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ इनकम टैक्स या सीबीआई की रेड डलवा दी जाती है.

किसानों का अनोखा प्रदर्शन, CBI, मीडिया और इनकम टैक्स को बताया सरकार के गुलाम

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे: जंतर-मंतर के लिए रवाना हुआ 200 महिला किसानों का जत्था

किसान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जहां अन्नदाता के खिलाफ तीन काले कानून लाकर उन्हें मारने का काम किया गया है तो वहीं देश की आम जनता भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि अगर कोई भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो बहुत बुरा अंजाम भुगतता है लेकिन जब तक तीन काले कानून वापस नहीं होते किसान किसी तरह भी पीछे हटने वाला नहीं है और सरकार के हर षड्यंत्र का किसान मुंहतोड़ जवाब देंगे.

गौरतलब है कि तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर धरने (Farmer protest Agricultural Law) पर बैठे हैं. ये किसान आंदोलन पिछले 8 महीनों से चल रहा है. सरकार जहां किसानों की मांगे नहीं मान रही वहीं किसान भी आंदोलन से पीछे नहीं हट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ओपी चौटाला का 'मास्टर स्ट्रोक' है नीतीश कुमार से मुलाकात! हरियाणा में बन रहे नए समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details