हरियाणा

haryana

तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर को दिनदहाड़े लूटा, सिर में मारी गोली

By

Published : Mar 3, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 8:10 PM IST

यमुनानगर में बदमाशों ने व्यापारी से ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया. जाते वक्त बदमाशों ने व्यापारी के सिर में गोली (Firing on jeweler in Yamunanagar) मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

firing in yamunanagar
firing in yamunanagar

यमुनानगर: वीरवार को यमुनानगर में फायरिंग (firing in yamunanagar) की वारदात सामने आई. यहां बदमाशों ने व्यापारी से ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया. जाते वक्त बदमाशों ने व्यापारी के सिर में गोली मार दी. इस वारदात में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. यमुनानगर में फायरिंग और व्यापारी से लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

खबर है कि यमुनानगर की न्यू हमीदा मार्केट (New Hamida Market in Yamunanagar) में ज्वेलर की शॉप पर दिन दहाड़े हमलावर लाखों का सोना लूटकर फरार हो गए. जब व्यापारी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उन्होंने जाते-जाते उसके सिर में गोली मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामला: एसटीएफ ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को दबोचा, राज तेवतिया के संपर्क में था आरोपी

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं दुकान पर किसी काम से आया था. तभी वहां नकाबपोश तीन लड़के ज्वेलर्स की दुकान पर आए और उन्होंने कहा कि बाहर निकलो. जिसके बाद वो भाप गए कि दुकान पर लूट होने जा रही है. बाहर आकर व्यापारी ने 112 पर कॉल की, लेकिन कॉल ना लगने की वजह से वो पुलिस से संपर्क नहीं कर पाए. बाद में पता चला कि वो दुकान से आभूषणों का बैग भरकर ले गए और जाते जाते किसी शख्स की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए, क्योंकि जिस बाइक पर वो आए थे उसकी चाबी उनको मिली नहीं थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 3, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details