यमुनानगर: सोमवार को प्रदेश में जमकर मेघ बरसे. बारिश ने जहा पारा और गिरा दिया तो वहीं ओलावृष्टि से फसल खराब होने की संभावना बढ़ गई है. किसानों की माने तो ओलावृष्टि की वजह से सब्जी के साथ-साथ गेहूं की फसल को भी नुक्सान पंहुचा है.
ओलावृष्टि से जहां सब्जी और सरसों की फसल को ज्यादा नुक्सान हुआ है. वहीं बार-बार हो रही बरसात से अब इसका असर गेंहू की फसल पर भी साफ देखने को मिल रहा है. गेहूं की फसल में बरसाती पानी जमा हो जाने से पत्ते पीले पड़ने लगे है, जिससे फसल की पैदावार कम होने की आशंका से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं, हालांकि कृषि विशेषज्ञ इस समस्या को गेहूं की फसल को नुक्सान न होने की बात कह रहे है.
कृषि अधिकारी बोले- नहीं होगा फसल को नुकसान
रादौर खंड कृषि अधिकारी का कहना है की अगर बरसात और होती है तो फसल को नुकसान जरूर हो सकता है, लेकिन गेहूं के जो पत्ते पीले पड़े हैं. उससे किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम साफ होगा, इसमें सुधार होता चला जाएगा.