ETV Bharat / city

पानीपत में लगातार हो रही है नवजात बच्चों की मौत, जानिए क्या है कारण

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 12:41 PM IST

देश में जगह-जगह से नवजात बच्चों की मौत की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकारी अस्पतालों की लापरवाही के कारण जहां राजस्थान के कोटा में अब तक 100 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं हरियाणा के पानीपत में हर महीने 4-5 नवजात बच्चे मर रहे हैं.

new born babies death panipat
new born babies death panipat

पानीपत: करोड़ों रुपए की लागत से बना पानीपत का सिविल अस्पताल डॉक्टरों के अभाव के कारण एक सफेद हाथी साबित होकर रह गया है. सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में सुविधाओं के अभाव में नवजात बच्चों की मौत हो रही है.

हर महीने पीलिया से औसतन 4 से 5 बच्चे मर रहे हैं. एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर और डबल सरफेस थेरेपी मशीन की कमी है. वेंटिलेटर मशीन ना होने के कारण नवजातों को खानपुर पीजीआई रेफर करना पड़ता है.

पानीपत में लगातार हो रही है नवजात बच्चों की मौत, जानिए क्या है कारण.

बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार मौसम में बदलाव व जागरूकता की कमी के कारण नवजात बच्चों की मौत हो रही है. नवजात रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि जागरूकता के अभाव के चलते पीलिया से नवजात घिर रहे हैं.

ये भी पढ़िए- शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर, नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर भी हो रहा विचार

एसएनसीयू वार्ड में 16 इनक्यूबेटर है जबकि जरूरत 25 से अधिक की है. इन इनक्यूबेटर पर डॉक्टरों को दो-दो नवजात लेटाने पढ़ते हैं जिससे नवजात में एक दूसरे से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. वहीं सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की भारी कमी है.

पीडियाट्रिशियन के रूप में मात्र डॉ. निहारिका ही कार्यरत हैं जबकि डॉ. आलोक जैन एमएस का पदभार संभाल रहे हैं जिसके कारण वह ओपीडी में समय नहीं दे पाते और प्रशासनिक काम में व्यस्त रहते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के माध्यम से दो डॉक्टरों की भर्ती की है लेकिन वह विशेषज्ञ नहीं है.

विशेषज्ञ नहीं होने के कारण ये दो डॉक्टर प्राथमिक उपचार देने तक ही सीमित हैं. डॉक्टर आलोक जैन ने कहा कि पानीपत के सिविल अस्पताल में कम से कम 2 बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की और जरूरत है. इस बारे में उन्होंने सरकार से कई बार गुहार भी लगाई है.

ये भी पढ़िए- जब चाहें सीएम CID को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लें: विज

एक तरफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को लेकर चुनौती देते रहते हैं वहीं उनके अपने राज्य में सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है. अभी भी अगर समय रहते डॉक्टरों की कमी पूरी नहीं की गई तो नवजातों की मौतों का ये सिलसिला शायद नहीं थमेगा.

Intro:करोड़ों रुपए की लागत से बना पानीपत का सिविल अस्पताल डॉक्टरों के अभाव के कारण एक सफेद हाथी साबित हो रह गया है । सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में सुविधाओं के अभाव में नवजात बच्चों की मौत हो रही है ।हर महा पीलिया और ज्वाइंडिस से औसतन 4 से 5 बच्चे मर रहे हैं। एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर और डबल सरफेस थेरेपी मशीन की कमी है वेंटिलेटर मशीन ना होने के कारण नवजातो को खानपुर पीजीआई रेफर करना पड़ता है ।




Body:

बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार मौसम में बदलाव व जागरूकता की कमी के कारण नवजात बच्चों की मौत हो रही है ।नवजात रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि जागरूकता के अभाव के चलते नवजात ओं का गंभीर होने का बड़ा कारण बन रही है। फिलहाल पी लिया और जोंडिस से नवजात घिर रहे हैं ।
पीलिया मुख्यतः महिलाओं की कमी से हो रहा है ।एसएनसीयू वार्ड में 16 इंक्यू बेटर है जबकि जरूरत 25 से अधिक की है ।इन इनक्यूबेटर पर डॉक्टरों को दो-दो नवजात लेटाने पढ़ते हैं जिससे नवजात में एक दूसरे से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की भारी कमी है पीडियाट्रिशियन के रूप में मात्र डॉ निहारिका ही कार्यरत हैं जबकि डॉ आलोक जैन एमएस का पदभार संभाल रहे हैं जिसके कारण वह ओपीडी में समय नहीं दे पाते इसलिए ओर प्रशासनिक काम में व्यस्त रहते हैं । इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के माध्यम से 2 डॉक्टरों की भर्ती की है लेकिन वह विशेषज्ञ नहीं है इसलिए प्राथमिक उपचार देने तक ही सीमित है डॉक्टर आलोक जैन ने कहा कि पानीपत के सिविल अस्पताल में कम से कम 2 डॉक्टरों की और जरूरत है बाल रोग विशेषज्ञ इस बारे में उन्होंने सरकार से कई बार गुहार भी लगाई है ।


Conclusion:बाइट- डॉ निहारिका , बाल रोग विशेषज्ञ
बाइट- डॉ आलोक जैन , मेडिकल सुप्रिडेंट , एवम बाल रोग विशेषज्ञ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.