हरियाणा

haryana

चुनाव हारने पर मनोहर के मंत्री कंबोज बोले- श्याम सिंह राणा ने की गद्दारी

By

Published : Oct 29, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:34 PM IST

पूर्व राज्यमंत्री राज्यमंत्री कंबोज ने अपनी हार का ठीकरा राणा पर फोड़ते हुए उन्हें गद्दार तक कह डाला. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता बीजेपी को अपनी मां मानते है, लेकिन पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने अपनी मां के साथ धोखा दिया है.

ex minister karan dev kamboj comment on shyam singh rana

यमुनानगर:बीजेपी के 75 पार के नारे के असफल होने के बाद अब इसके कुछ कारण भी सामने आने लगे हैं. रादौर से बीजेपी के विधायक रहे श्याम सिंह राणा के कुछ कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद सियासत और गर्मा गई है.

सोशल मीडिया पर राणा के कथित ऑडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इन कथित ऑडियो में पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा पर आरोप है कि रादौर से टिकट कटने के बाद वो काफी गुस्से में थे और उन्होंने चुनाव के दौरान रादौर से पार्टी के उम्मीदवार रहे पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज की पूरी मुखालफत की. यहां तक की उन्होंने संगठन के कई कार्यकर्ताओं को चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार कांबोज का प्रचार न करने के लिए भी कहा.

चुनाव हारे मनोहर के मंत्री कांबोज बोले- श्याम सिंह राणा ने की गद्दारी, देखें वीडियो

कंबोज ने राणा को बताया गद्दार

बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा के वायरल ऑडियो के बाद रादौर से पार्टी के उम्मीदवार रहे और पूर्व राज्यमंत्री कंबोज ने भी अपनी हार का ठीकरा राणा पर फोड़ते हुए उन्हें गद्दार तक कह डाला.

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता बीजेपी को अपनी मां मानते है, लेकिन पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने अपनी मां के साथ धोखा दिया है. उन्होंने कहा की पूरे चुनाव में राणा ने एक भी दिन उनके लिए प्रचार नहीं किया उल्टा उनके विरोध में दिनरात लगे रहे.

सीएम से की शिकायत- कंबोज

उन्होंने कहा कि इस पुरे मामले को उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के संगठन के समक्ष रख दिया है और उन्होंने ये आश्वाशन दिया है कि उन्हें पूरे मामले बारे जानकारी है और निश्चित तौर पर अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी.

राणा ने दी ये सफाई

वहीं पूर्व विधायक रहे श्याम सिंह राणा ने पार्टी संगठन पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन ने सभी विधायकों को ये आश्वाशन दिया था कि किसी का भी टिकट काटा नहीं जाएगा, बावजूद इसके संगठन ने सीट भी चेंज किया और बाहरी को टिकट दी.

मैंने पार्टी के लिए प्रचार किया- राणा

वहीं उन्होंने वायरल ऑडियो पर कहा कि जो बात ऑडियो में सुनाई जा रही है, वो किसी नहरी विभाग के अधिकारी से बातचीत के अंश है लेकिन अब मुझे बदनाम करने के लिए इस ऑडियो को चुनाव की हार से इसे जोड़ा जा रहा है. जबकि उन्होंने प्रदेश में कई जगह पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. वहीं उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव अपने कर्मों से जीता जाता है न की किसी को बदनाम करने से.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे दुष्यंत चौटाला, बोले- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलेगी बीजेपी-जेजेपी सरकार

Last Updated : Oct 29, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details