हरियाणा

haryana

यमुनानगर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बचे कार सवार

By

Published : Jan 14, 2021, 10:34 AM IST

यमुनानगर में जगाधरी पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर कलेसर गांव के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में 2 लोग सवार थे. दोनों यमुनानगर से देहरादून जा रहे थे.

car overturned yamunanagar
यमुनानगर में अनियंत्रित होकर पलटी कार

यमुनानगर:जगाधरी के साहिब रोड पर कलेसर के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क की साइड में पलट गई. कार में सवार दोनों व्यक्तियों को मामूली रुप से चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक कार में सवार दो व्यक्ति जो कि यमुनानगर से देहरादून जा रहे थे, जैसे ही वो फैजपुर के पास तीव्र मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार को सड़क से थोड़ा नीचे उतार दिया. सड़क की साइड में बने गहरे गड्ढे की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और तीव्र मोड़ पर पलट गई.

यमुनानगर में अनियंत्रित होकर पलटी कार

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में CM फ्लाइंग की रेड, बिना कागजात सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

राहगीरों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए प्रताप नगर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details