हरियाणा

haryana

योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों को दी बधाई, देशवासियों से भी की ये अपील

By

Published : Jul 21, 2021, 8:58 PM IST

पूर्व ओलंपियन और बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने एक वीडियो संदेश जारी कर ओलंपिक में खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

wrestler Yogeshwar Dutt
wrestler Yogeshwar Dutt

सोनीपत:23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने गया है जिसमें सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा के हैं. इन खिलाड़ियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. इसी कड़ी में अब ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ओलंपिक में खेलने गए खिलाड़ियों को बधाई दी हैं.

पूर्व ओलंपियन और बीजेपी नेता पहलवान योगेश्वर दत्त एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ओलंपिक में खेलने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. सभी खिलाड़ियों से आशा है कि वे देश के लिए मेडल जीतकर इतिहास जरूर रचेंगे.

योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों को दी बधाई, देशवासियों से भी की ये अपील

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympic 2021: 2 फीसदी आबादी वाले हरियाणा के आधे बराबर भी नहीं दूसरे राज्य के खिलाड़ी

पहलवान योगेश्वर दत्त ने इसके साथ-साथ देश की जनता से भी खास अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरी देश की आम जनता से अपील है कि ओलंपिक में गए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सभी देशवासी इन खिलाड़ियों के मैच जरूर देखें. पहलवान योगेश्वर दत्त ये संदेश अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी किया है.

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details