हरियाणा

haryana

गन्नौर में वंश गर्ग ने नीट की परीक्षा में हासिल किए 662 अंक

By

Published : Oct 21, 2020, 10:18 AM IST

गन्नौर में वंश गर्ग ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 720 अंक में 662 अंक हासिल कर गन्नौर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वहीं वंश की सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है.

Vansh Garg of Gannaur secured 662 marks in NEET exam
गन्नौर में वंश गर्ग ने नीट की परीक्षा में हासिल किए 662 अंक

सोनीपत:गन्नौर की गांधी नगर कॉलोनी निवासी वंश गर्ग ने नीट में सफलता हासिल की है. वंश गर्ग ने नीट 2020 में ऑल इंडिया स्तर पर 720 अंक में 662 अंक हासिल कर गन्नौर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वंश गर्ग ने इसी साल सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की परीक्षा में 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.वंश की सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

वंश गर्ग के पिता अशोक गर्ग ने बताया कि वंश गर्ग ने अपनी बड़ी बहन कोमल और भाई कमल गर्ग के नक्शे कदम पर चलते हुए ये सफलता पाई है. उनकी बड़ी बेटी कोमल एमबीबीएस कर चुकी है और अब ग्वालियर से एमडी रेडियो की पढ़ाई कर रही है. जबकि उनका दूसरा बेटा कमल गर्ग एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है.

वंश गर्ग के पिता अशोक गर्ग ने बताया कि अब वंश ने भी नीट के परीक्षा में सफलता पाकर उन्हें गौरवांवित किया है. वहीं वंश की दादी शांति देवी और मां बबीता रानी ने भी वंश की सफलता पर खुशी जाहिर की और वंश गर्ग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वंश गर्ग ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने शिक्षक को दिया.

ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details