हरियाणा

haryana

सोनीपत में तेज हवाओं के साथ बरसात ने दोबारा बढ़ाई ठंड, तापमान में गिरावट दर्ज

By

Published : Feb 21, 2020, 5:07 PM IST

सोनीपत में हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

temperature down due to raining in sonipat
temperature down due to raining in sonipat

सोनीपत:फरवरी का महीना खत्म होने को है. इस महीने के जाते जाते ठंड का मौसम भी जाने को है. लेकिन सोनीपत में हुई झमाझम बारिश ने ठंड को दोबारा बुलावा दे दिया है.

बरसात से तापमान में गिरावट

आपको बता दें कि पिछले दस दिनों से गर्मी के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दिया था. लोगों ने भी गर्म कपड़े लगभग पहनने बन्द कर दिए थे, लेकिन मौसम ने एकाएक करवट लेते हुए लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया. बीती रात से ही आसमान में घने काले बादल छा गए थे. आसमान में बिजली की कड़कड़ाहट के बीच तेज बरसात शुरू हो गई, जिसके बाद तापमान में गिरवाट दर्ज की गई.

सोनीपत में तेज हवाओं के साथ बरसात ने दोबारा बढ़ाई ठंड, देखें वीडियो

ये भी जाने- रेवाड़ी में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगी शिव भक्तों की भीड़, भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

मौसम ने बिगाड़ा मिजाज

हालांकि सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा बरसात ने जोर पकड़ लिया. तेज हवाओं ने भी मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया. 27 डिग्री तक जा पहुंचे तापमान के लुढ़कने से ठंड ने दोबारा से दस्तक दें दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details