हरियाणा

haryana

खरखौदा में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल में घुसने का CCTV आया सामने, शुक्रवार को गिरफ्तार हुए थे 5 युवक

By

Published : Apr 1, 2023, 11:28 AM IST

सोनीपत के खरखौदा में एक धार्मिक स्थल के ऊपर झंडा फहराने पर नारेबाजी करने से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो (Sonipat Ram Navami Violence CCTV) सामने आया है. इस वीडियो कुछ लोगों को झंडे के साथ अंदर घुसते देखा जा सकता है.

Sonipat Ram Navami Violence CCTV
सोनीपत रामनवमी हिंसा का सीसीटीवी

सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा में रामनवमी पर दो समुदायों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद अब माहौल पूरी तरह शांत है. किसी तरह के बवाल की आशंका में पुलिस पहले ही हरकत में आ गई थी जिसके बाद शरारती तत्वों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इसी घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में कथित हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता झंडे के साथ अंदर घुसते देखे जा रहे हैं.

दरअसल गुरुवार को रामनवमी के दिन सोनीपत के खरखौदा में उस वक्त तनाव के हालात बन गये जब शोभा यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी की और उसमें अंदर घुसकर ऊपर अपने धर्म का झंडा फहरा दिया. ये खबर सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए किसी भी तरह के बवाल को रोक दिया और स्थिति को काबू में करते हुए भारी पुलिस बल मौके पर ऐहतियात के तौर तैनात कर दिया गया. फिलहाल खरखौदा में हालात शांतिपूर्ण हैं.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को खरखौदा थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना उस समय हुई थी जब रामनवमी के दिन शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. एसीपी लॉ एंड ऑर्डर विपिन कादियान ने कहा कि हालात हमारी पूरी नजर है. भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इलाके में पूरी तरह से शांति है. किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रामनवमी पर बवाल: शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर फहराया दूसरे धर्म का झंडा, सुरक्षा कड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details