हरियाणा

haryana

सोनीपत की बेटी ने कुश्ती में दिखाया दम, पहलवान काजल ने जीता भारत केसरी टाइटल

By

Published : Mar 28, 2023, 7:48 PM IST

सोनीपत की बेटी काजल ने 23 मार्च को हिमाचल के बिलासपुर में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में भारत केसरी का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. काजल (Sonipat Kajal won Bharat Kesari title) तीसरी बार भारत केसरी बनी हैं. इससे पहले वो अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

Sonipat Kajal won Bharat Kesari title
सोनीपत की बेटी ने कुश्ती में दिखाया दम, महज 4 दिन में पहलवान काजल ने जीते 2 भारत केसरी टाइटल

सोनीपत: सोनीपत की बेटी काजल ने तीसरी बार भारत केसरी का टाइटल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. काजल का सपना पूरा करने में उसके चाचा का अहम योगदान है. काजल ने हाल ही में भारत केसरी टाइटल जीता है. अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप में भी वो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. काजल का सपना देश के लिए ओलंपिक पदक जीतना है. वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए रोजाना सुबह-शाम 3-3 घंटे कड़ी मेहनत करती है. जिससे आने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके.

सोनीपत के गांव लाठ की रहने वाली 15 वर्षीय काजल लगातार कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रही हैं. काजल को उसके चाचा का साथ मिला है. काजल ने अपने चाचा से प्रेरणा लेकर ही कुश्ती शुरू की थी और आज नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. पहलवान काजल ने 23 मार्च को हिमाचल में और 19 मार्च को लड़सौली गांव में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में भारत केसरी का खिताब जीता है.

​​पढ़ें :वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्डन पंच लगाने वाली नीतू घणघस को सीएम मनोहर लाल समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

इससे पहले भी काजल कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. काजल के कोच रणधीर मलिक का कहना है कि जब वह पहली बार एकेडमी पहुंची थी तब उसका वजन 39 किलोग्राम था. इस दौरान उन्होंने उसके परिजनों को कहा था कि इसका वजन कम नहीं किया जाए. यह लड़कों के वजन में खेलेगी. वहीं कोरोना के दौरान इसका वजन बढ़कर 53 किलोग्राम हो गया था. जिसके बाद काजल का वजन 65 किलोग्राम तक पहुंच गया.

इस पर कोच ने परिजनों को बताया कि यह अधिक वजन की कैटेगरी में खेल सकती है. काजल ने सबसे पहले 49 किलोग्राम के सीबीएसई नेशनल में बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता झारखंड में भी काजल ने अपना दमखम दिखाया और जीत हासिल की. हालांकि रेफरी के गलत निर्णय से वह हार गई. काजल ने इसके बाद 50 किलोग्राम अंडर 15 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. काजल तीन बार भारत केसरी बन चुकी हैं. काजल इसका श्रेय पूरे परिवार की मेहनत को देती हैं.

​​पढ़ें :भिवानी में दो दिवसीय एथलेटिक्स कार्यक्रम में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने छात्रों से की बातचीत

कोच रणधीर मलिक ने बताया कि काजल ने महज 10 साल की आयु में ही कुश्ती शुरू कर दी थी. उसे खेलने की प्रेरणा अपने चाचा से मिली है, क्योंकि उसके चाचा कुश्ती खेलते थे. जिसके बाद उसने कुश्ती खेलना शुरू किया था और अब वह आगे चलकर कैडेट और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. इसके साथ ही ओलंपिक में जाना उसका सपना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details