हरियाणा

haryana

आसमानी बिजली गिरने से दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक पर सिग्नल हुए खराब, 8 घंटे बाद शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

By

Published : Jun 25, 2023, 3:36 PM IST

रविवार सुबह सोनीपत के राजलु गढ़ी रेलवे स्टेशन से लेकर पानीपत के भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच आसमानी बिजली गिर गई. जिससे रेलवे सिग्नल खराब हो गए. करीब आठ घंटे तक दिल्ली-अंबाला रूट प्रभावित रहा.

delhi ambala railway track sonipat
delhi ambala railway track sonipat

सोनीपत: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. हरियाणा में भी रविवार को प्री मानसून की एंट्री हुई. जिससे की 22 में से 20 जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश इतनी जबरदस्त थी कि जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई. देर रात से हरियाणा भर में जमकर बारिश हो रही है. वहीं सोनीपत के राजलु गढ़ी रेलवे स्टेशन से लेकर पानीपत के भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच आसमानी बिजली गिर गई. जिससे रेलवे सिग्नल खराब हो गए.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील, खुली प्रशासन के दावे हवा-हवाई

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजकर 50 मिनट पर राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन और भोड़वाल माजरी स्टेशन के बीच लगे सिग्नलों पर आसमानी बिजली गिर गई. जिसके चलते दो दर्जन से ज्यादा माल गाड़ियां और पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हो गई. जैसे ही रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो रेलवे कर्मचारी सिग्नलों को ठीक करने में जुट गए. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंबाला दिल्ली, दिल्ली अंबाला रेलवे ट्रैक के सिग्नलों ठीक कर दिया गया.

सिग्नलों को ठीक करने के बाद दोनों तरफ ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई, जब तक सिग्नल ठीक नहीं हुए, तब तक दो दर्जन से ज्यादा मालगाड़ियां व पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई और उनको अलग-अलग स्टेशनों पर रोके रखा गया. इस बारे में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शहाबुद्दीन ने बताया कि राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन व भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच आसमानी बिजली गिरने से सिग्नल खराब हो गए थे, दिल्ली अंबाला जाने वाली 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हो गई हैं, हालांकि अब दोनों ट्रैकों के सिग्नल को ठीक कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details