हरियाणा

haryana

चोरों के निशाने पर किसान, खेत से 2 एकड़ धान की फसल उड़ा ले गए चोर, अन्नदाता को 1.5 लाख का नुकसान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 11:14 AM IST

Paddy theft in Sonipat Crime News सोनीपत में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. सोनीपत के कुराड़ गांव में किसान के खेत से चोर 2 एकड़ धान की फसल उड़ा ले गए. पीड़ित किसान ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Paddy theft in Sonipat Crime News
सोनीपत में खेत से धान चोरी

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में चोर गिरोह सक्रिय हैं. सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही सोनीपत में चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन जिले में बाइक चोरी, घर में चोरी के अलावा कई तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने अब किसानों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. चोरी का नया मामला कुराड़ गांव से सामने आया है.

सोनीपत में खेत से धान चोरी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के कुराड़ गांव में किसान के खेत से चोर 2 एकड़ धान की फसल चोरी कर ले गए हैं. चोरी का पता चलते ही पहले उसने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कहीं कुछ भी सुराग नहीं मिला जिसके बाद किसान ने मुरथल थाना पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

चोरी से किसान को डेढ़ लाख का नुकसान: पीड़ित किसान आकाश ने बताया कि वह अपनी 2 एकड़ धान की फसल कटाई और झराई करके खेत में छोड़कर रात को 9 9 बजे के करीब घर आ गया था. जब वह अगली सुबह खेत पहुंचा तो देखा उसकी फसल खेत से गायब थी. रात को ही चोर खेत से धान की फसल चोरी कर ले गए थे. फसल चोरी से करीब 1.50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिसार में चोरों से रहें सावधान, नज़र हटते ही पैसे लेकर रफूचक्कर हुआ शख्स, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

सोनीपत के कुराड़ गांव में 2 एकड़ खेत से धान चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - जशपाल, मुरथल थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:नूंह में बाइक चोरी कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details