हरियाणा

haryana

किसानों की महापंचायत में पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुश्ती फेडरेशन की राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : May 6, 2023, 4:48 PM IST

हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (MP Deepender Singh Hooda on Wrestling Federation) ने सोनीपत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय कुश्ती फेडरेशन की राजनीति नहीं करना चाहते हैं, वे हरियाणा की राजनीति में ही खुश हैं.

MP Deepender Singh Hooda on Wrestling Federation
हरियाणा में किसानों की महापंचायत में पहुंचे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनीपत: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है वहीं हरियाणा में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की आवाज उठ रही है. आज सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के खरखोदा स्थित पीपली टोल प्लाजा पर महापंचायत का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी महापंचायत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कुश्ती फेडरेशन की राजनीति करने का उनका कोई मकसद नहीं है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे का दर्जा देने की मांग करते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे. इस महापंचायत का आयोजन प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन और ऑर्बिट रेलवे कॉरिडोर निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर किया गया था. जिसमें खाप प्रतिनिधियों, किसान नेताओं और अन्य सामाजिक संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें :सोनीपत में किसानों की महापंचायत: 8 मई को दिल्ली कूच का ऐलान, इन मुद्दों पर करेंगे 'हल्ला बोल'

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के आला नेता भी मौजूद रहे. सांसद दीपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन कर रही है. कांग्रेस पार्टी अपना नैतिक धर्म समझते हुए पहलवानों का साथ दे रही है. अगर कोई उन पर आरोप लगा रहा है कि यह धरना उन्होंने शुरू किया है तो वह सरासर गलत है. राज्यसभा सांसद हुड्डा ने कहा कि काफी लंबे समय से यह धरना जारी है.

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे का दर्जा देते हुए किसानों के मुआवजे में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. सांसद दीपेंद्र सिंह ने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया. उन्हांेने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें :हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो बृजभूषण शरण सिंह का चेहरा भी अच्छा नहीं लगता

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि हम नैतिकता के आधार पर पहलवानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अब तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में बोल रहे हैं. दीपेंद्र सिंह ने उनसे इस बारे में सरकार से बात करने की अपील की, जिससे देश की बेटियों को न्याय मिल सके.

हालांकि उन्होंने अभी तक बृजभूषण शरण सिंह को पूछताछ के लिए नहीं बुलाने और महिला पहलवानों के 164 के बयान दर्ज नहीं किए जाने को लेकर भी दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस धरने को शुरू करवाने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है. दीपेंद्र सिंह ने कहा कि उन पर लगे आरोप भी निराधार है. उन्हें कुश्ती फेडरेशन की राजनीति नहीं करनी है. वे हरियाणा में राजनीति करके ही खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details