हरियाणा

haryana

हरियाणा: नशे का शौक पूरा करने के लिए 21 वर्षीय युवक बना हत्यारा

By

Published : Aug 1, 2021, 7:37 PM IST

सोनीपत के गोहाना हल्के के गांव जवाहरा में एक 21 वर्षीय युवक ने नशे का शौक पूरा करने के लिए हत्या की वारदात(gohana murder) को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

murder for wine gohana
gohana wine shop salesman murder

सोनीपत:हरियाणा में क्राइम की वारदातें(crime in haryana) लगातार बढ़ती जा रही हैं.गोहाना के जवाहरा गांव में शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गांव के ही एक युवक ने शराब और पैसे लूटने के इरादे से ये हत्या(gohana murder) की थी. एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि दो दिन पहले सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेल्समैन की अज्ञात ने हत्या कर दी है. जिस प्रकार हत्या की गई उससे ऐसा लगता था कि हत्या में दो से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं.

पुलिस टीम द्वारा गांव के ही सुमित नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसने आरोप कबूल करते हुए बताया कि शराब व रुपये की लूटने को लेकर ठेके की छत फाड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतक सेल्समैन उत्तराखंड का रहने वाला था. जो कि हरियाणा में पिछले 25 सालों से शराब के ठेकों पर सेल्समैन का काम करता आ रहा है. जवाहरा गांव के ठेके पर वह तीन साल से काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शराबी पड़ोसी ने पहले घर के बाहर किया हंगामा, फिर बेरहमी से कर दी बुजुर्ग की हत्या

आरोपी ने लूट की नियत के चलते सेल्समैन कृष्ण जोशी की बेहरमी से हत्या की थी. सेल्समैन कृष्ण जोशी के चेहरे पर बुरी तरह से बोतल व डंडे से मारा गया था. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अकेले ही ठेके की छत फाड़कर हत्या करने और 35 हजार रुपये व शराब की 5 पांच बोतल लूटने की बात कबूली है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details