हरियाणा

haryana

गन्नौर में जनता कर्फ्यू का लोगों को मिल रहा पूरा समर्थन- एसडीएम

By

Published : Mar 22, 2020, 1:55 PM IST

गन्नौर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सभी दुकानें, गली मोहल्ले व बाजार पूरी तरह से खाली हैं.

Janta Curfew in Ganaur
डॉ. संजय सिंह, एसडीएम, गन्नौर

सोनीपत: गन्नौर की जनता का जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा समर्थन प्रशासन को मिल रहा है. सुबह से ही सभी दुकानें, गली मोहल्ले व बाजार पूरी तरह से खाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता क‌र्फ्य के आह्वान का सबने स्वागत किया है. उनके आह्वान पर रविवार को सुबह से हर गली-मोहल्ला, गांव व शहर बंद है.

पीएम मोदी की अपील काफी असरदार रही और हर तबके में उसका सकारात्मक असर दिखाई पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने सही समय पर लोगों को सजग और सतर्क कर दिया है. अब हम सभी को कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का साथ देना है. प्रशासन ने जनता क‌र्फ्यू को लेकर अभियान चलाया है. लोगों से सहयोग की अपील की है.

गन्नौर में जनता कर्फ्यू का लोगों को मिल रहा पूरा समर्थन

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के जागरूकता अभियान को अपार जनसमर्थन मिल रहा. उन्होंने कहा कि पूरे दिन लोग घरों से न निकले. घरों के अंदर रहकर भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. भीड़-भाड़ से बिल्कुल बचें.

एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि कोई भी लोग प्रभावित देश या क्षेत्र से गन्नौर में आते हैं, तो उसकी सूचना अपने स्थानीय अस्पताल, अधिकारी या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 9416628989 एसडीएम संजय कुमार व तहसीलदार रविंद्र हुड्डा 9050050098 को जरूर दें.

एसडीएम अपील की कि किसी को भी किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ सजग रहें, सतर्क रहें. सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों एवं सुझावों का जरूर पालन करें. जितना संभव हो सके सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें. भीड़-भाड़ से बचें. आवश्यकता पड़ने पर नियंत्रण कक्ष को जरूर सूचित करें.

ये भी पढ़ें- CORONA VIRUS: जनता कर्फ्यू से डरें नहीं, कामयाब बनाएं- सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details