हरियाणा

haryana

मनीष सिसोदिया पर बोले दुष्यंत चौटाला, संदेह में AAP की एक्साइज पॉलिसी

By

Published : Aug 19, 2022, 4:33 PM IST

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को सोनीपत में करोड़ों की लागत से बनी 11 सड़कों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड को लेकर भी बयान दिया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केजरीवाल की एक्साइज पॉलिसी संदेह के घेरे में है.

Haryana Deputy CM inaugurated roads
हरियाणा डिप्टी सीएम ने किया सड़कों का उद्घाटन

सोनीपत: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचकर करोड़ों रुपए की लागत से बनी 11 सड़कों का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 5 सड़कों और एक ब्रिज का शिलान्यास भी किया. इस दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के विकास कार्यों में पंख लगाने के लिए बेहतर काम कर रही है. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में सीबीआई रेड को लेकर (CBI raid at Manish Sisodia house) भी बयान दिया.

सबसे पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विकास कार्यों को लेकर कहा कि हम अपने हर विधायक को कह चुके हैं कि अपने हल्के की सड़क परियोजनाओं की रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपे. जिससे उन पर भी जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जा (Haryana Deputy CM inaugurated roads) सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू करने जा रही हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आईएमटी खरखौदा में शुरू होने वाला मारुति सुजुकी प्लांट है. यह इस क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले कर जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस परियोजना का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 अगस्त को करने वाले हैं.

मनीष सिसोदिया पर दुष्यंत चौटाला का बयान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड पर (CBI raid at Delhi Deputy CM house) कहा कि आम आदमी पार्टी की एक्साइज पॉलिसी शुरू से ही संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया मामले में और फैक्ट्स आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि एक के साथ एक बोतल फ्री में देना कहीं ना कहीं एक्साइज पॉलिसी में कुछ तो गड़बड़ है. डिप्टी सीएम के नाम पर शराब मांगने के मामले पर उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी को ट्रांसफर आउट किया गया है. मामले में पूरी जांच की जा रही है साथ ही मेरा नाम इस्तेमाल करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

हरियाणा पंचायती चुनाव (Haryana Panchayati Election) को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि वह 30 सितंबर से पहले कभी भी चुनाव करा सकते हैं. हालांकि कुछ गांव अब नगर परिषद और नगर पालिका में चले गए हैं, जिसके चलते चुनाव में देरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details