हरियाणा

haryana

गन्नौर में कंपनी के एसआर ने युवती पर संबंध बनाने का बनाया दबाव

By

Published : Oct 29, 2020, 12:12 PM IST

गन्नौर में एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है कि कंपनी के एसआर ने उसे नग्न तस्वीरें दिखाई और संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. युवती का कहना है कि एचआर ने उससे कहा कि अगर तरक्की करनी है तो संबंध बनने पड़ेंगे.

Girl molestation in Gannaur
गन्नौर में कंपनी के एसआर ने युवती पर संबंध बनने का बनाया दबाव

सोनीपत: गन्नौर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उसने बताया है कि वो बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अडेला इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटड में नौकरी करती है. कंपनी में कार्यरत मुकेश लाईन इंचार्ज, राहुल ठेकेदार और एचआर शुभम ने उसके साथ छेड़खानी की और अपने मोबाइल पर उसे नग्न तस्वीरें भी दिखाई.

युवती ने बताया कि शुभम एचआर ने उससे कहा कि यदि उसे तरक्की करनी है तो उनके साथ संबंध बनाने होंगे. कंपनी के ठेकेदार गोविंद ने भी उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला था. जिसकी शिकायत उसने प्लांट हैड सुनिल भारद्वाज को दी थी. सुनील भारद्वाज ने भी गोविंद को ऐसा न करने को कहा और उसे भविष्य में इस तरह की हरकत न होने की बात कही.

वहीं कंपनी के दूसरे एचआर विजय ने भी उसे आश्वासन दिया कि भविष्य में उसके साथ ऐसा गलत व्यवहार नहीं होगा. कंपनी के मालिक सतपाल बंसल के बेटे अभय बंसल को भी मामले से अवगत करवाया गया. लेकिन किसी ने भी आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने थाना बड़ी में मामले की शिकायत दी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बरोदा में उपचुनाव से पहले 9 पिस्तौल और 17 कारतूसों के साथ एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details