हरियाणा

haryana

गन्नौर: लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत चुने गए पांच गांवों के नक्शे तैयार

By

Published : Sep 8, 2020, 2:15 PM IST

सोनीपत जिले में लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत चुने गए पांचों गांवो के नक्शे तैयार हो गए हैं. सभी गांव गन्नौर खंड के हैं. 27 सितंबर तक ग्रामीणों के निरीक्षण के लिए गांव के नक्शे उपलब्ध रहेंगे.

ganaur: maps of five villages selected under the plan to free Lal Dora are available
गन्नौर: लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत चुने गए पांच गांवों के नक्शे तैयार.

गन्नौर: लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत सोनीपत जिले में पांच गांवों का चयन किया गया था. जिसके तहत करीब 6 महिने पहले सरढाना, नयाबांस, बिलंदपुर, भौरा रसूलपुर, अटायल गांव का चयन किया गया था. इनका ब्लॉक विकास और पंचायत विभाग द्वारा ड्रोन सर्वे करवाया गया था.

ड्रोन सर्वे पूरा होने के बाद अब विभाग द्वारा पांचों गांवों के लाल डोरा क्षेत्र का नक्शा भी तैयार कर दिया गया है. नक्शा तैयार होने के बाद विभाग ने ग्रामीणों को नक्शे का निरीक्षण करने की भी अपील की है, ताकि नक्शे में कोई कमी मिलने पर उसे ठीक किया जा सके.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को लाल डोरा से मुक्त करने की योजना की घोषणा की गई थी. योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिलों के पांच-पांच गांवों को शामिल किया गया है. सोनीपत जिले में प्रथम चरण के लिए जिन पांच गांवों का चयन किया गया था, उनमें सभी गांव गन्नौर खंड के थे.

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत अटायल,भौरा रसूलपुर,बिलंदपुर,नयाबांस की सामान्य चौपाल में ग्रामीणों के निरीक्षण के लिए नक्शा उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा सरढाना गांव का नक्शा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा.

अधिकारी ने बताया कि नक्शों का निरीक्षण 27 सितंबर तक ग्रामीणों के लिए उपलब्ध रहेगा. यदि किसी ग्रामीण को नक्शे से आपत्ति है तो वो ग्रामीण खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, ताकि समय रहते उन्हें दुरूस्त किया जा सके.

ये भी पढ़े : बरोदा उपचुनाव हुड्डा के लिए लिटमस टेस्ट- ओपी धनखड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details