हरियाणा

haryana

सोनीपत के नागरिक अस्पताल में 50 बेड का बना महिला कोविड आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Jul 29, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत के नागरिक अस्पताल में महिला कोविड आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किया. उन्होंने कहा कि इन वार्डों की सुविधा महिला मरीजों को मिलेगी.

deputy commissioner inaugurates female covid isolation ward in civil hospital sonipat
सोनीपत आइसोलेशन वार्ड

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकसी पर है. गुरुग्राम और रोहतक के बाद सोनीपत जिले में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसको देखते हुए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसकी जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 50 बेड की सुविधा है. विशेष तौर पर इन वार्ड की स्थापना कोरोना संक्रमित महिला मरीजों के लिए की गई है. इन वार्ड का लोकार्पण करते हुए उपायुक्त पूनिया ने कहा कि निश्चित तौर पर महिला मरीजों को इन वार्ड की सुविधा मिलेगी.

उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में हर प्रकार की संभावित स्थिति के देखते हुए जिला प्रशासन कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा फोकस कोरोना वायरस की रोकथाम पर है. इसके लिए हर प्रकार के बंदोबस्त किए गए हैं. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए मजबूती से प्रयास किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढे़ं:-सिरसा: बैठक से नदारद रहे कई अधिकारी, सांसद हुई नाराज

इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नियमों का पालन करें. घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details