गोहाना: करोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी बढ़ रहे हैं. सरकार आम जनता पर पाबंदियां लगा रही है. इसी दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला गोहाना का है, जिसमें कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जन्मदिन (deepender hooda birthday celebration in gohana) मनाया जा रहा था, लेकिन सभी कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने जमकर कोरोना नियमों की अवहेलना की.
दरअसल बरोदा विधानसभा के विधायक इंदू राज अपने निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का 44 वां जन्मदिन मना रहे थे. जन्मदिन मनाने के लिए इसराना, खरखौदा और गोहाना के विधायक भी पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान खरखौदा विधायक जय वीर वाल्मीकि को छोड़कर किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. सोशल डिस्टेंस की बात की जाए तो सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
ये पढ़ें-Haryana Corona Update: ओमीक्रोन के 8 नए मामलों के साथ मिले 793 नए मरीज, एक्टिव केस 3 हजार पार
वहीं जब मीडिया ने विधायकों से इस लापरवाही की वजह पूछी तो वो आनाकानी करते हुए नजर आए. विधायक इंदूराज नरवाल (Mla Induraj Narwal Corona Rule Violation) ने अजीब तर्क के साथ गलती भी मानी कि, 'सांसद साहब का जन्मदिन था इसीलिए गलती हो गई'. बरोदा विधानसभा विधायक इंदुराज ने कहा कि, 'जोश-जोश में गलतियां हो जाती हैं'.