रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (Deependra hooda) एक बार फिर कोरोना संक्रमित (Deependra hooda Corona positive) हो गए हैं. यह जानकारी शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि कोविड के प्रारंभिक लक्ष्ण दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
कोविड संक्रमित होने के कारण दीपेंद्र हुड्डा ने डाक्टरों की सलाह पर खुद को अपने निवास पर आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने अपील की है कि जो भी साथी उनमें संपर्क में आए हैं, वे कृपया टेस्ट कराएं. पिछले साल भी दीपेंद्र हुड्डा कोरोना संक्रमित हुए थे.
साल 2020 के सितंबर महीने में दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमण की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने टि्वटर पर लिखा था कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हों, वे आइसोलेट होकर अपनी जांच कराएं. बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. फिलहाल वे हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: तीसरी लहर की दस्तक! शनिवार को मिले 552 नए केस, दस दिनों में 10 गुणा बढ़ गए मरीज
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP