हरियाणा

haryana

होली पर दारू पीकर गली में लड़की को छेड़ने से रोकने पर परिजनों की पिटाई

By

Published : Mar 30, 2021, 8:51 AM IST

पीड़ित परिवार का कहना है कि मनचले उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर रहे थे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो 6 से 7 लड़कों ने उन पर हमला कर दिया.

brother-and-father-were-beaten-up-by-miscreants-when-they-objection-against-the-molestation-of-the-girl-in-gohana
होली पर दारू पीकर गली में लड़की को छेड़ने से रोकने पर परिजनों की पिटाई

गोहाना: जिला सोनीपत के उपमंडल गोहाना के गांव गढ़ी में एक परिवार को अपनी ही बेटी से छेड़खानी करने वालों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पड़ोस में ही रहने वाले आवारा युवक दारू पीकर गलत नीयत से लड़की को इशारे करके छेड़खानी कर रहे थे, परिजनों की तरफ से रोकने पर 6 में से 7 युवकों ने डंडो से पिता और भाई की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें:किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां

घटना के बारे में लड़की के पिता ने बताया कि देर शाम आवारा किस्म के लड़के गलियों में घूम रहे थे. उनकी बेटी घर से बाहर निकली तो लड़के उनकी बेटी को आवाज देने लगे, जिस पर वो खुद बाहर निकल आए तो 6 से 7 लड़कों ने डंडों से मारना शुरू कर दिया, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को काफी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें:किसानों ने कृषि कानून की प्रतिलिपि जलाकर मनाई होली, सरकार के खिलाफ किया विरोध

लड़की के भाई ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक शराब पीकर इधर-उधर घूम रहे थे. गली के बाहर वो सभी जान पहचान के ही हैं, वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details