हरियाणा

haryana

Women death in Sirsa: गलत दवा लेने से युवती की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Jun 7, 2022, 2:57 PM IST

सिरसा के नटार गांव में गलत दवा लेने से युवती की हालत बिगड़ गई. परिजन युवती को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया है.

women death-in-sirsa
गलत दवा लेने से युवती की हुई मौत

सिरसा: नटार गांव में गलत दवा लेने से एक युवती की मौत हो (Women death in Sirsa) गई. युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले की जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी का कहना है कि युवती बीते 15 दिन पहले सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. जिससे युवती को गंभीर चोटें आई थीं. युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गलत दवा की डोज लेने से युवती की हालत बिगड़ने लगी.

हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की उम्र 20 वर्ष की थी. परिजनो का कहना है कि गलत दवा लेने से उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. नागरिक अस्पताल सिरसा में शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सदर थाना सिरसा पुलिस ने इस संबंध में इतेफाकिया कार्रवाई की है.

मीडिया से बातचीत में सदर थाना से एएसआई राजपाल ने बताया कि गांव नटार की सिमरन पुत्री कालूराम का 15 दिनों पहले सड़क हादसा हुआ था. संजीवनी अस्पताल से उसकी दवा चल रही थी. बीते दिन दोपहर को दवाई लेते समय उसने अंजाने में जहरीली दवा ले ली जिससे उसकी तबियत खराब हो गई. तबियत खराब होने पर उसे सिटी हेल्थ केयर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान युवती सिमरन की मौत हो गई. सिमरन एमएसई द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details