हरियाणा

haryana

सिरसा: उपचुनाव को लेकर ऐलनाबाद के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा

By

Published : Apr 8, 2021, 7:28 PM IST

ऐलनाबाद विधान सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा 2 दिवसीय ऐलनाबाद के दौरे पर हैं. कुमारी सैलजा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मंथन कर रही हैं.

Sirsa State Congress President Kumari Selja on a visit to Ellenabad regarding the by-election
सिरसा: उपचुनाव को लेकर ऐलनाबाद के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा

सिरसा: ऐलनाबाद विधान सभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा 2 दिवसीय ऐलनाबाद के दौरे पर हैं. कुमारी सैलजा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मंथन कर रही हैं.

कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा,जजपा और इनेलो पर जमकर हमला किया है. कुमारी सैलजा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश के हालात बदतर हो गए हैं.कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद की बदहाली के लिए भाजपा सरकार और इनेलो जिम्मेदार है.

सिरसा: उपचुनाव को लेकर ऐलनाबाद के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा

ये भी पढ़ें:JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

चुनाव को लेकर कुमारी सैलजा ने कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा भी किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा और जजपा के नेताओं को जनता अपने घरों से बाहर नहीं निकलने दे रही है. जजपा और भाजपा के नेता किसानों के डर से घर में ही नजर बंद होने को मजबूर हो गए हैं.कुमारी सैलजा ने बताया कि उपचुनाव को लेकर हमारे सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:ऐलनाबाद उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- कुमारी सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details