हरियाणा

haryana

इस सिविल अस्पताल में दवाइयों का टोटा! बाहर से लेने को मजबूर मरीज

By

Published : May 4, 2021, 3:55 PM IST

सिरसा सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को दवाइयों के लिए परेशानी उठानी पड़ रही हैं. ऐसी कई दवाइयां जिनका स्टॉक अस्पताल में खत्म हो चुका है.

shortage  medicine sirsa civil hospital
इस सिविल अस्पताल में दवाइयों का टोटा! बाहर से लेने को मजबूर मरीज

सिरसा:सिरसा में तेजी से फैलते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच नागरिक अस्पताल में मामूली दवाइयों की किल्लत होनी शुरू हो गई है. नागरिक अस्पताल पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे बुखार था, इसलिए वो यहां चेकअप के लिए आई थी.

महिला ने कहा कि अस्पताल से कुछ दवाइयां तो मिल गई, लेकिन कुछ दवाइयां बाहर से लिखी गई हैं. अगर उसे कोरोना होता है और वो बाहर लोगों के बीच जाएगी तो उससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन को चाहिए की दवाइयां महामारी के दौर में तो पूरी रखी जाएं.

इस सिविल अस्पताल में दवाइयों का टोटा! बाहर से लेने को मजबूर मरीज

ये भी पढ़िए:हरियाणा रोडवेज पूरी तरह से नहीं हुई बंद, परिवहन मंत्री से जानें किन कामों के लिए चलेंगी बसें

वहीं जब दवाइयां वितरित करने वाले कर्मचारी से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि एक- दो दवाइयों की ही कमी है, बाकी सभी दवाइयां हैं. कुछ दवाइयों के लिए ही मरीजों को बाहर से लिखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details