हरियाणा

haryana

रेहड़ी से भुजिया खाने के बाद ढाई साल के बच्चे की मौत, पांच लोग पड़े बीमार

By

Published : Sep 17, 2021, 3:16 PM IST

sirsa food poisoning death
sirsa food poisoning death ()

सिरसा में रेहड़ी से भुजिया खाने के बाद कई लोग बीमार हो गए वहीं ढाई साल के एक बच्चे की मौत (sirsa food poisoning death) हो गई. सभी बीमारों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

सिरसा:शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वेयरहाउस के गोदाम के पास रहने वाले दो परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार (sirsa food poisoning death) हो गए. जिसमें एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं सहित पांच लोग बीमार हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बने वेयरहाउस गोदाम के पास मोहन लाल का परिवार रहता है. बीते दिन एक रेहड़ी वाला भुजिया बेचने आया था.

भुजिया खाकर सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है. मृतक बच्चे के पिता मोहन कुमार ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था. कल उसके पास परिवार से फोन आया कि बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. वह मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि हमारे घर की पिछली गली में रहने वाला एक व्यक्ति रेहड़ी लगाता है. उसके पास से सभी ने भुजिया लिया था, जिसे खाकर तबीयत बिगड़ी है.

ये भी पढ़ें-नकली शराब बनाने का मामला: 25 हजार का इनामी बदमाश देहरादून से गिरफ्तार

कुल 6 लोग बीमार हुए जिसमें से ढाई वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. पांच अभी भी गंभीर स्थिति में है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल में उपचाराधीन महिला के पति चंद्रकिशोर ने बताया कि भुजिया खाने के बाद यह स्थिति हुई है. मैं भी काम पर गया हुआ था, फोन आया था कि परिवारजनों की हालत खराब हो गई है. मेरी पत्नी का उपचार चल रहा है. डॉक्टर हालत गंभीर बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details