हरियाणा

haryana

राम-रहीम को जेड प्लस सेक्योरिटी पर रणजीत सिंह चौटाला का बयान, कई अन्य मुद्दों पर भी बोले जेल मंत्री

By

Published : Feb 24, 2022, 8:42 PM IST

हरियाणा के जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला ने गुरमीत राम रहीम को Z प्लस सेक्योरिटी मिलने पर कहा कि उनके पास पहले से ये सुविधा है. साथ ही जेल मंत्री ने गुरुवार को कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

Ranjit Singh Chautala Statement on Ram Rahim Z plus security
Ranjit Singh Chautala Statement on Ram Rahim Z plus security

सिरसा: चुनावों से तुरंत पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो मिलने और Z प्लस सेक्योरिटी मिलने से हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि गुरमीत राम रहीम के फरलो के विरोध में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जा चुकी है. जिसे लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि न्यायालय में जवाब दायर हो चुका है, अब फैसला न्यायालय को करना है.

जेल मंत्री ने कहा कि राम रहीम को नियमानुसार फरलो दी गई है. वहीं डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के पास पहले से जेड प्लस सुरक्षा थी. जेल में सुरक्षा के अपने प्रबंध होते हैं. बाहर आते ही उन्हें फिर से जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसी भी कैदी या आम इंसान को सुरक्षा देना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी होती है. बता दें कि कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला ने बरनाला रोड आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही.

ये भी पढ़ें-बजट से पहले सीएम ने की शिक्षाविदों के साथ बैठक, शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी बजट को लेकर हुई चर्चा

इसके अलावा आने वाले बजट को लेकर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा (Ranjit Singh Chautala on Haryana budget) कि प्रदेश का आने वाला बजट बेलेंस होगा. मुख्यमंत्री स्वयं वित्त मंत्री हैं और उन्हें बजट पेश करने का सात साल का अनुभव है. इस बार पेश होने वाले बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सभी मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. अलग-अलग विभागों की जरूरत को समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट पूरी तरह से संतुलित होगा. इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला ने आवास पर जनसमस्याएं भी सुनी.

वहीं जेलों में सुधार को लेकर जेल मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुई वर्कशॉप में कई अहम फैसले लिए गए हैं. 18 हजार जेल वार्डन को हैड वार्डन बना दिया गया है. यह सभी 18 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इसी के साथ जेलों में फिमेल डॉक्टर नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया है. फिमेल डॉक्टर रूरल इलाकों में ड्यूटी देने की कतराती है, इसलिए जो महिला डॉक्टर जेल में सर्विस करेगी उसका रूरल बैकग्राउंड पूरा समझा जाएगा.

ये भी पढ़ें-पशु मेले के विजेताओं को मिलेगा ट्रैक्टर और बुलेट बाइक, 53 कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details