हरियाणा

haryana

ऐलनाबाद उपचुनाव: बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार को वोट की चोट देंगे किसान

By

Published : Oct 11, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 10:27 AM IST

ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) के लिए किसानों ने एक खास रणनीति बनाई है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP-JJP Alliance) उम्मीदवार को हराने के लिए किसानों ने गोविंद कांडा के खिलाफ प्रचार करने का फैसला लिया है. साथ ही में ढूकड़ा गांव में बीजेपी-जेजेपी नेताओं की एंट्री पर भी रोक रहेगी.

Ellenabad by-election Farmers will hurt BJP-JJP candidate by their votes
ऐलनाबाद उपचुनाव: बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार को वोट की चोट देंगे किसान

सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जहां राजनीतिक दलों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान को लेकर ऐलनाबाद के गांव ढूकड़ा के ग्रामीणों की तरफ से एक पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में ये फैसला लिया गया कि इस चुनाव में बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार (BJP-JJP Alliance) को ढूकड़ा गांव के लोग वोट की चोट देंगे. वहीं गठबंधन उम्मीदवार से अपील करेंगे कि वे उनके गांव में प्रचार के लिए न आएं, ताकि गांव का भाईचारा भी ख़राब न हो.

पंचायत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनका गांव संयुक्त मोर्चे के साथ हमेशा खड़ा रहा है और हर संभव मदद भी गांव की तरफ से की गई है. सुरेश कुमार ने कहा कि ये सारा क्षेत्र कृषि बहुल एरिया है और आज तक किसान आंदोलन में 700 के करीब किसान अपनी जान गंवा चुके हैं.

बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार को वोट की चोट देंगे किसान

सुरेश कुमार ने कहा कि वे इस फैसले को लेकर ऐलनाबाद के अन्य गांवों के लोगों से भी अपील करेंगे कि इस चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर (बीजेपी-जेजेपी) उम्मीदवार को वोट की चोट करें क्योंकि ये लड़ाई उनकी लड़ाई है. जिसमें किसान मोर्चे का साथ देना है. साथ ही ग्रामीणों ने साफ किया कि वे किसी भी राजनीतिक दल को वोट देने की अपील नहीं करेंगे. केवल बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन उम्मीदवार को वोट नहीं डालने की अपील करेंगे.

ऐलनाबाद उपचुनाव का कार्यक्रम:सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे गए. 11 अक्टूबर तक नामांकन की छंटनी होगी. इसके 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. फिर 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जिसका परिणाम 2 नवंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किए स्टार प्रचारकों के नाम, बॉक्सर विजेंदर समेत कई हस्तियां शामिल

Last Updated : Oct 11, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details