हरियाणा

haryana

ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?

By

Published : Oct 8, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:35 PM IST

bjp-choose-gopal-kanda-brother-govid-kanda
गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?

हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपने सबसे धुरंधर प्रत्याशी को मैदान में उतारना चाहते हैं, इसी बीच बीजेपी ने निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा के नाम का ऐलान किया है, ऐसे में चर्चाएं चल पड़ी हैं कि बीजेपी के इस फैसले के पीछे कौन से कारण हो सकते हैं.

सिरसा: हरियाणा में ऐलनाबाद उप चुनाव (Ellenabad bypoll) की घोषणा हो चुकी है. ये चुनाव किसान आंदोलन की वजह से कई मायनों में बहुत मह्तवपूर्ण हो चुका है, इसलिए सभी पार्टियां हर एंगल से ठोक बजाकर अपने अपने प्रत्याशियों का चुनाव कर रही हैं, वहीं हरियाणा बीजेपी ने ऐलनाबाद चुनाव के लिए गोविंद कांडा (Govind Kanda) को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि गोविंद कांडा, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में सिरसा से विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) का भाई हैं.

अतीत पर नजर डालें तो गोपाल गोयल कांडा एअर हॉस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड (Geetika Sharma Suicide Case) में कल तक आरोपी बने फिर रहे थे, आज जब उन्होंने राजनीति में दोबारा कदम रखा तो वो बीजेपी (BJP) की आंखों का तारा बन गए. आज गोपाल कांडा (Gopal Kanda) बीजेपी के पक्के वाले समर्थक हैं. यही वजह है कि उन्हें बीजेपी भी इतनी तरजीह दे रही है. इसी की बानगी है कि बीजेपी ने ऐलनाबाद जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में गोविंद कांडा का नाम फाइनल किया है.

गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज? वीडियो में देखें क्या कहते हैं नेता और आम जनता

बीजेपी का गोपाल कांडा प्रेम तो साल-2019 में भी देखने को मिला था. जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो गोपाल कांडा ही पहले विधायक थे जिसने बीजेपी को समर्थन दिया. चर्चा तो ये भी थी कि बीजेपी गोपाल कांडा की इसी निष्ठा से खुश होकर उन्हें मंत्री पद का दर्जा भी देने वाली थी, लेकिन शपथ से कुछ घंटे पहले ही बवाल शुरू हो गया और बीजेपी को उनका नाम मंत्री पद से हटाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: भारी सुरक्षा के बीच गोविंद कांडा ने भरा नामांकन, किसान नहीं कर पाए विरोध

इसमें कोई दो राय नहीं है कि साल 2019 हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election 2019) के नतीजे आने के बाद गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने बीजेपी को मजबूती देने का काम किया, लेकिन सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर गोपाल कांडा की छवि को लेकर बहस छिड़ गई. ऐसे में बीजेपी को ऐलान करना पड़ा कि गोपाल कांडा उनकी पार्टी नहीं ज्वॉइन कर रहे हैं, मगर शायद हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) के दिग्गज नेता आज भी गोपाल कांडा के एहसान को भूले नहीं हैं. यही वजह थी कि आज जब मौका मिला तो तीन दिन में ही गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा को पार्टी ज्वॉइन करवाई और ऐलनाबाद के लिए अपना प्रत्याशी भी चुन लिया.

2019 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली रवाना होते हुए गोपाल कांडा और साथी विधायक

आपको याद दिला दें कि गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड (Geetika Sharma Suicide Case) में गोपाल कांडा को सत्ता सुख से विमुख होकर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की तन्हा कोठरियों में कैद होना पड़ा. इसी के चलते साल 2012 में कांडा को राजनीतिक कुर्सी भी गंवानी पड़ी. बता दें कि गोपाल कांडा को साल 2009 में राज्यमंत्री बनाया गया था, उन्हें शहरी स्थानीय निकाय विभाग का स्वतंत्र कार्यभार लिया था और गृह विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के साथ मिला था.

गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड मामले में गोपाल कांडा को गिरफ्तार कर जेल लेकर जाती पुलिस.

2012 में जेल पहुंचे कांडा साल 2014 में तिहाड़ से निकल कर बाहर आ पाए. उसके बाद 2014 में कांडा ने लोकसभा चुनाव लड़ा. उस चुनाव में हारना तय था सो हार भी गए. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से निर्दलीय चुनाव लड़ा और अच्छे मार्जिन से विजयी हुए. आज उसी गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. कल तक जिस गोपाल कांडा से बीजेपी को परहेज था, आज उसी के भाई बीजेपी को जिताऊ उम्मीदवार लग रहे हैं. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि ऐलनाबाद की जनता गोविंद कांडा को अपना आशीर्वाद देती भी है या नहीं.

ये पढे़ें-पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

Last Updated :Oct 9, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details