हरियाणा

haryana

सर्वखाप पंचायत का बड़ा ऐलान, ऐलनाबाद उपचुनाव में देंगे इनेलो को समर्थन

By

Published : Oct 24, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 11:49 AM IST

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर हर दिन सियासी गर्मी बढ़ रही है. अब इसी कड़ी में हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने ऐलनाबाद में आकर उपचुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला को समर्थन दे दिया है.

Big announcement of Sarv khap Panchayat, they will support INLD in Ellenabad by-election
सर्वखाप पंचायत का बड़ा ऐलान, ऐलनाबाद उपचुनाव में देंगे इनेलो को समर्थन

सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर हर दिन सियासी गर्मी बढ़ रही है. अब इसी कड़ी में हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने ऐलनाबाद में आकर उपचुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला को समर्थन दे दिया है. सर्वखाप पंचायत के प्रधान तुलसी ग्रेवाल ने शनिवार को ऐलनाबाद के छाज्जू राम जाट कॉलेज में प्रेस वार्ता कर अभय चौटाला को समर्थन देने का औपचारिक ऐलान किया.

तुलसी ग्रेवाल ने कहा कि अभय सिंह चौटाला ने भाजपा द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन मेें इस्तीफा दिया था. जिससे किसान आंदोलन की मुहिम को भरपूर बल मिला. आज सर्वखाप पंचायत किसानों के हित में इस्तीफा देने पर कर्ज उतारने आई है और ऐलनाबाद की जनता से यह अपील करती है कि किसान विरोधी भाजपा और जजपा गठबंधन को हराने के लिए अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करें. ग्रेवाल ने कहा कि अगर देश और प्रदेश के किसी और सांसद या विधायक ने किसान आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा दिया होता तो सर्वखाप पंचायत उनका भी समर्थन करने जाती.

सर्वखाप पंचायत का बड़ा ऐलान, ऐलनाबाद उपचुनाव में देंगे इनेलो को समर्थन
मीडिया से बातचीत में तुलसी ग्रेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान अभय सिंह चौटाला ने हमारी अपील पर इस्तीफा दिया था, उसके चलते अब हमने समर्थन दिया है. चुनाव में हम अभय सिंह चौटाला की मदद करेंगे. जागरूक मतदाताओं को बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ प्रेरित करेंगे. हम लोगों से अपील करने आए हैं कि अभय सिंह चौटाला के समर्थन में वोट डालें. मुख्यमंत्री की जनसभा के बहिष्कार वाली कोई बात नहीं है. वोट की चोट से हम सबक सिखाएंगे. जनता भाजपा-जजपा का बहिष्कार करेगी. ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव: ओपी चौटाला का इमोशनल दांव, बोले- युवाओं के लिए 10 साल जेल में रहा...
Last Updated :Oct 24, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details