हरियाणा

haryana

अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाल बने सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन, 19 में से 12 पार्षदों ने किया समर्थन

By

Published : Dec 23, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:35 PM IST

सिरसा जिला परिषद चेयरमैन चुनाव (Sirsa Zilla Parishad Chairman Election) में कर्ण चौटाला को विजय मिली है. कर्ण चौटाला ऐलनाबाद के विधायक और अभय चौटाला के बेटे हैं. सिरसा नगर परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा इनेलो के पार्षद विजयी हुए थे. हलांकि चेयरमैन पद के लिए बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला. इनेलो के उम्मीदवार कर्ण चौटाला को दूसरे पार्षदों का भी समर्थन हासिल हुआ.

सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला
Sirsa Zilla Parishad Chairman Election

अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाल बने सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन

सिरसा: जिला परिषद चेयरमैन चुनाव और वाइस चेयरमैन के लिए आज सिरसा चुनाव संपन्न हो गये. अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला चेयरमैन (Sirsa Zilla Parishad Chairman Karan Chautala) पद पर विजयी हुए हैं. जिला परिषद के 24 वार्डो से 19 जिला पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इनमें इनेलो की तरफ से 10 पार्षद पहुंचे वहीं आम आदमी पार्टी 6 पार्षदों के अलावा 3 अन्य पार्षदों ने भी वोटिंग प्रक्रिया में शामिल हुए.

चेयरमैन के चुनाव में 5 पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया. चेयरमैन पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमे इनेलो की तरफ से अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला, आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरभेज सिंह और निर्दलीय उम्मीवार ओम प्रकाश शामिल हैं. वहीं उप प्रधान के लिए आम आदमी पार्टी के संदीप कौर और निर्दलीय उम्मीदवार मीना रानी ने नामांकन किया.

सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला.

मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रधान पद के लिए कर्ण चौटाला 19 में से 12 वोट लेकर चेयरमैन निर्वाचित हुए. वहीं उप प्रधान पद के लिए मीना रानी विजयी रहीं. माना रानी को 19 में से 13 वोट हासिल हुए. आम आदमी पार्टी को दोनों ही पदों के लिए 6-6 वोट हासिल हुए. चेयरमैन चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में नव निर्वाचित चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि वो सरकार का इस बात के लिए धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने बिना कोई अड़ंगा डाले शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए हैं. अब उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जो भी सरकारी ग्रांट आये उससे आम लोगों का विकास किया जाये.

ये भी पढ़ें-अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जीते, कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के नजदीकी को 625 वोटों से हराया

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details