हरियाणा

haryana

रोहतक में महिला से धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 50 हजार रुपये

By

Published : Feb 2, 2023, 12:10 PM IST

रोहतक में शातिर बदमाश ने (woman cheated in rohtak) धोखे से महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.

rohtak crime news woman cheated in rohtak atm safety tips
रोहतक में महिला से धोखाधड़ी

रोहतक:शहर के चुन्नीपुरा की एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. बदमाश युवक ने महिला को झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया. इसके बाद शातिर युवक ने महिला के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित महिला ने सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में बुधवार रात को इस संबंध में केस दर्ज कराया है. ये रोहतक के चुन्नीपुरा की घटना है.

खबर है कि सुमन सुखपुरा चौक स्थित एटीएम से रुपए निकालने गई थी. रुपए​ निकालने के दौरान एटीएम बूथ में महिला के पीछे एक युवक भी खड़ा था. सुमन ने कई बार एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन रुपए नहीं निकले. इस दौरान सुमन ने वहां अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदल दिया. कुछ देर बाद पीछे खड़े लड़के ने एटीएम मशीन पर लगे कार्ड पर हाथ मारा. इस पर जब सुमन ने उसे टोका तो उस युवक ने कुछ नहीं कहा और वहां से चला गया.

पढ़ें:रोहतक में नौकरी का झांसा देकर युवक से दो लाख की ठगी, आरोपी ने झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

रुपए नहीं निकलने पर सुमन भी वहां से चली गई. कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल फोन पर रुपए निकाले जाने के मैसेज आने शुरू हो गए. जब उसने एटीएम कार्ड को चेक किया तो वह दूसरा एटीएम कार्ड था. इस पर सुमन ने सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में शिकायत दी है. पुलिस ने रोहतक में महिला से धोखाधड़ी के मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

एटीएम पर बरतें यह सावधानी: एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस संबंध में बैंक और पुलिस समय-समय पर जागरूक भी करते हैं. एटीएम से रुपए निकालने के दौरान कभी भी अपरिचित की मदद नहीं लेनी चाहिए. एटीएम पिन नंबर हमेशा स्वंय डालें और इस दौरान हाथ से कीपैड को छिपाकर रखें. सुरक्षित पैसा निकालने के लिए हमेशा उसी एटीएम से रुपए निकाले जहां सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड मौजूद हो.

पढ़ें:रोहतक के डूमा गैंग ने किसान और उसके बेटे को जान से मारने की दी धमकी, टूटी फूटी इंग्लिश में घर के बाहर चिपकाया लेटर

इसके साथ ही एटीएम कार्ड का पासवर्ड किसी व्यक्ति के सामने नहीं बदलें और छह महीने में एक बार इसे जरूर बदल दें. पासवर्ड को एटीएम कार्ड पर ना लिखें. बदमाश अधिकांशतया महिला और बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर ठगते हैं, ऐसे में किसी परिजन के साथ जाएं. अकेले जाना पड़े तो अनजान व्यक्ति की मदद ना लें. कभी भी एटीएम का पिन नंबर या उससे जुड़ी जानकारी किसी को भी नां दे. इस सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details