हरियाणा

haryana

Uproar in CM Program: सीएम के कार्यक्रम में पर्चे फेंककर नारेबाजी करने वाले दोनों AAP नेताओं को मिली जमानत, 25 अक्टूबर को रोहतक में हुआ था हंगामा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2023, 10:22 PM IST

रोहतक में सीएम के सामने पर्चे फेंककर नारेबाजी करने वाले आप नेताओं को जमानत मिल गई है. 25 अक्टूबर को एमडीयू में सीएम के कार्यक्रम में दोनो नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पर्चे फेंके थे. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Uproar in CM Program
Uproar in CM Program

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने एक दिन पहले पर्चे फेंककर नारेबाजी करने वाले आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को जमानत दे दी. बाद में दोनों नेताओं का पार्टी कार्यालय में वाइस प्रेजीडेंट अनुराग ढांडा और अन्य नेताओं ने स्वागत किया.

दरअसल एक दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम मनोहर लाल खट्टर पीएम श्री स्कूलों के लोकार्पण के लिए महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री के संबोधन के बाद सीएम आए. सीएम ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया दर्शक दीर्घा में बैठे आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ और पार्टी जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला ने पहले भारत माता की जयकार के नारे लगाए. उसके बाद सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पर्चे फेंकने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें-Uproar in Manohar Lal Program: पीएम श्री स्कूल शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल के सामने AAP छात्र नेता का हंगामा, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

दीपक धनखड़ ने सीएम से सवाल किया कि घोषणा के बावजूद अब तक छात्राओं के लिए स्पेशल बस की शुरूआत क्यों नहीं हुई. तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने धनखड़ और सांपला को काबू कर लिया. सीएम ने भी मंच से ही इस पर चुटकी ली. आप के दोनों नेताओं को पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ले जाया गया. ईएसआई नरेश कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 114, 153, 186, 332, 353, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने का आरोप भी लगाया गया.

आम आदमी पार्टी के वाइस प्रेजीडेंट अनुराग ढांडा ने इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार युवाओं व विद्यार्थियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. जब सत्ता में अहंकार आ जाए तो युवा क्या करे. हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं. इसलिए किसी ना किसी माध्यम से आवाज उठानी पड़ेगी.

आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से छात्र-छात्राओं के हकों की आवाज को हमने उठाने का प्रयास किया है. पिछले पांच साल से मांग कर रहे थे कि छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाई जाएं. परिवहन मंत्री ने 3 साल पहले रक्षाबंधन पर घोषण की थी कि 600 बस जल्द ही चल पड़ेंगी लेकिन सरकार ने पूरे हरियाणा के किसी भी जिले में एक भी बस नहीं चलाई.

ये भी पढ़ें-पीएम श्री स्कूल योजना में हरियाणा के 124 स्कूल शामिल, छात्रों को दी जाएगी AI की जानकारी, बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी और लैब

ABOUT THE AUTHOR

...view details