हरियाणा

haryana

रोहतक में तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी और स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Dec 4, 2022, 2:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Road Accident In Rohtak: हरियाणा के रोहतक में शनिवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा ओल्ड आईटीआई पुल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने पहले रेहड़ी और फिर वहां से गुजर रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

रोहतक:शहर के ओल्ड आईटीआई पुल पर शनिवार देर रात को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार ने रेहड़ी व स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में रेहड़ी सवार बिहार के 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घायल हो (Road Accident In Rohtak) गए. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. हालांकि वह कुछ देर तक तो रूका लेकिन पुलिस आने से पहले ही फरार हो गया। आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले शीबू, रोहित और कुंदन रात के समय रेहड़ी लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पहले रेहड़ी और फिर वहां से गुजर रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो (Two People died Road Accident ) गई.

हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. इस हादसे में शीबू व रोहित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुंदन और स्कूटी पर सवार न्यू विजय नगर निवासी दिनेश वर्मा को चोट आई हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एसएचओ देवंद्र सिंह ने बताया कि कार के नंबर का पता चला गया है. चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सड़क हादसे में एएसआई की मौत- उधर, बसाना गांव के पास सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई. कलानौर निवासी गौरव ने बताया कि वह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में क्लर्क है. उसके पिता राजबीर सिंह हांसी में एएसआई के तौर पर तैनात थे. शनिवार रात को ड्यूटी के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहे थे. बसाना गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर में राजबीर सिंह की मौत हो गई. कलानौर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details