हरियाणा

haryana

रोहतक: मकान को ताला लगाकर मायके गई महिला, पीछे से जेवरात चुरा ले गए चोर

By

Published : Jan 30, 2022, 3:32 PM IST

Rohtak Crime News: रोहतक की राजेंद्रा कॉलोनी में एक घर से जेवरात चुराने का मामला सामने आया है. घर एक महिला का है जो एक हफ्ते से घर पर नहीं थी. जब वापस लौटी तो चोरी का पता चला.

theft in rohtak
theft in rohtak

रोहतक: जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हर रोज जिले से चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब एक महिला के घर में चोरी (theft in rohtak) करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्रा कालोनी में रहने वाली एक महिला अपने मकान को ताला लगाकर झज्जर स्थित मायके गई हुई थी. पीछे से मकान में चोर घुस गए और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए. महिला वापस लौटी तो चोरी की घटना के बारे में पता चला.

शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मूलरूप से झज्जर की की रहने वाली महिला ममता फिलहाल रोहतक की राजेंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही है. महिला की पति की मौत हो चुकी है. वह मकान को ताला लगाकर झज्जर स्थित मायके चली गई थी. करीब एक सप्ताह बाद रविवार को वापस लौटी तो मकान के मुख्य गेट पर तो ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था. फिर सामान चेक किया गया तो बैग के अंदर रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए मिले.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: मकान मलिक गए दिल्ली, पीछे से चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

बैग के अंदर रखे पर्स से एक सोने की अंगूठी, एक गले का हार, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का मंगलसूत्र और एक चांदी का कड़ा चोरी हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रोहतक शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही हैं. चोर उन मकानों को निशाना बना रहे हैं, जो बंद पड़े हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर पहले रैकी करते हैं और फिर रात के समय घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details