ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: मकान मलिक गए दिल्ली, पीछे से चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:06 PM IST

Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक में चोरों ने एक सूने मकान से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in Rohtak
Theft in Rohtak

रोहतक: हरियाणा में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामला रोहतक में चोरी का है. जहां चोरों ने सूने पड़े मकान को अपना निशाना बना लिया है. चोरों ने मकान में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा (Theft in Rohtak) लिये. घटना के वक्त मकान मालिक दिल्ली किसी काम से गये हुए थे. जिसके चलते 2 दिन बाद चोरी की वारदात का पता चला.

गौरतलब है कि रोहतक में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. शहर में चोर बंद पड़े घरों को निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात एकता कॉलोनी में हुई. एकता कॉलोनी निवासी धनबीर सिंह 26 जनवरी को किसी काम से दिल्ली गये हुए थे. शुक्रवार को जब धनबीर घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घर के अंदर कमरे में प्रवेश किया तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला. साथ ही घर में रखे हुए डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए मिले.

ये भी पढ़ें- रोहतक में चोरों ने स्कूलों को बनाया निशाना, इनवर्टर-बैटरी समेत चूल्हा भी चुराया

धनबीर सिंह ने मामले की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आसपास के कई घरों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है ताकि चोरी की घटना का खुलासा हो सके. इसके अलावा पुलिस टीम हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों से भी इस वारदात को जोड़कर देख रही है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि हर पहलू से इस वारदात की जांच की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.