हरियाणा

haryana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल के विरोध में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों का धरना, मांगें नहीं मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2023, 10:15 PM IST

Sarva Haryana Gramin Bank Employees Dharna: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल के विरोध में उतर आये हैं. शनिवार को बैंक कर्मियों ने रोहतक में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारी पोर्टल की सुस्त रफ्तार और इसकी सजा उनको दिए जाने से नाराज हैं. बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Sarva Haryana Gramin Bank
Sarva Haryana Gramin Bank Employees Dharna

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल के विरोध में उतरे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी

रोहतक:सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल में कमी के विरोध में उतर आए हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले शनिवार को रोहतक में सेक्टर-3 स्थित प्रधान कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस धरने में प्रदेश भर से अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान पोर्टल में खामियों को लेकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बाद में बैंक प्रबंधन को इस बारे में ज्ञापन भी दिया गया.

कर्मचारियों ने इस ज्ञापन में पोर्टल से जुड़ी समस्या के अलावा अन्य मांगों का भी जिक्र किया है. बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने का अनुरोध किया गया है, अन्यथा मांगें न माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव संदीप बेनीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल सही तरीके से नहीं चल रहा है. प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन प्रबंधन ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर ही काम ना करने का आरोप लगाया और गलती के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन से समस्या से समाधान की मांग की गई लेकिन किसी भी प्रकार का लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा है.

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- Rohtak में ई-टेंडरिंग के विरोध में बवाल, सरपंचों ने रोड जाम कर जताया विरोध

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की असिसटेंट मैनेजर बरखा ने कहा कि पोर्टल के सही तरीके से काम ना करने के चलते उन्हें दिक्कत आ रही है. पोर्टल में दिक्कत को तुरंत दूर किया जाना चाहिए. फिलहाल एक दिवसीय धरना दिया गया है. अगर समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा. वहीं कर्मचारी नेता अमित कुमार सिंधु ने कहा कि कर्मचारियों के पास आंदोलन करने के लिए समय नहीं है. कर्मचारी तो जनता की सेवा के लिए हैं लेकिन उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है.

कर्मचारियों का ये भी कहना है कि वे पिछले लंबे समय से कर्मचारी हितों की मांगों को लेकर लगातर प्रबंधन को अवगत करा रहे हैं लेकिन प्रबंधन द्वारा लगातार टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है, जबकि रूटीन के कार्य के लिये अनुचित दबाब बनाया जाता रहा है, जिसके चलते बैंक में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने आंदोलन का रूख अपनाया है. अन्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लेकर भी जो अनावश्यक दबाब बनाया जा रहा है, उसे खत्म किया जाए. स्टाफ को फर्जी शिकायतों के आधार पर जिम्मेदार ठहराया जाना बंद किया जाए.

ये भी पढ़ें-बॉन्ड पॉलिसी मामला: छात्रों ने खत्म की हड़ताल, रोहतक में 54 दिनों से चल रहा था धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details