हरियाणा

haryana

पुलिस को देख भाग रहा लुटेरा हुआ गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर लूट का है आरोप

By

Published : Feb 8, 2022, 12:40 PM IST

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद हुआ है. आरोपी पर एक पेट्रोल पर पंप पर गोली मारने की धमकी देकर लूट करने का आरोप है. उसके साथ इस घटना में दो और लोग शामिल थे.

Robbery Case In Rohtak
रोहतक पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

रोहतक: पुलिस ने रिटौली के पास पेट्रोल पंप लूट की वारदात में शाामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Robbery Case In Rohtak) है. पुलिस टीम को उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है. सदर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. सदर पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. रोहतक-जींद रोड पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान सुंदरपुर गांव की ओर से एक युवक पैदल आ रहा था लेकिन पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की. शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर युवक की पहचान झज्जर के बेरी के राहुल उर्फ हुल्ली के रूप में हुई. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद सदर पुलिस स्टेशन ने आरोपी पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह आरोपी करीब एक सप्ताह पहले रिटौली के पास पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात में शामिल था. दरअसल पेट्रोल पंप का मैनेजर राजस्थान के जयपुर का गजेेंद्र सेल्समैन योगेंद्र व इतेश के साथ मौजूद था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए. उनमें से 2 युवक ऑफिस में घुस गए और मैनेजर पर पिस्तौल तान दी.

ये भी पढ़ें-रोहतक: कपड़े की दुकान से एक लाख 13 हजार रूपए चुरा कर फरार हुआ नौकर

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वे पंप से 47 हजार 857 रूपए लूटकर अपने साथी के साथ फरार हो गए. इन लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन ने मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया था. पुलिस को पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली थी. इस आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही थी. रोहतक पुलिस अब लूट की वारदात में शामिल रहे पकड़े गए आरोपी से बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ करेगी.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details