हरियाणा

haryana

कोरोना की दस्तक के बीच रोहतक PGI नर्सिंग एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, 28 दिसंबर को दो घंटे रहेगी हड़ताल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 8:33 PM IST

हरियाणा के रोहतक में नर्सिंग एसोसिएशन ने 28 दिसंबर को दो घंटे के लिए वर्क सस्पेंड का ऐलान किया है. इस बीच रोहतक पीजीआई की कोई भी नर्स काम नहीं करेगी. कोरोना के नए वेरिएंट के बीच नर्सिंग एसोसिएशन का ये बड़ा फैसला माना जा रहा है.

work suspension in Rohtak PGI
work suspension in Rohtak PGI

सरकार के खिलाफ नर्सिंग एसोसिएशन

रोहतक:हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच नर्सिंग एसोसिएशन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोहतक पीजीआई की नर्सिंग एसोसिएशन ने गेट मीटिंग कर फैसला लिया है कि 28 दिसंबर को 2 घंटे 10-12 बजे तक के लिए वर्क सस्पेंड रहेगा. उनका कहना है कि अगर सरकार नहीं मानी तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो सकता है. नर्सिंग एसोसिएशन ने 7200 अलाउंस, डी ग्रुप से सी कैडर करने की मांग को लेकर 15 से 20 दिसंबर तक काले बिल्ले लगाकर काम किया है.

रोहतक PGI में वर्क सस्पेंड: बता दें कि पिछले 5 दिनों से सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर काम कर रही नर्सों ने गुरुवार को पीजीआई गेट मीटिंग पर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने फैसला लिया है कि सरकार के खिलाफ 28 दिसंबर को दो घंटे के लिए वर्क सस्पेंड रखेंगे. इतना ही नहीं इस दौरान कोई भी नर्स काम नहीं करेगी.

सरकार के खिलाफ नर्सिंग एसोसिएशन: नर्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास फोगाट ने बताया कि सरकार से बार-बार गुहार लगाई गई. लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को 2 घंटे वर्क सस्पेंड रहेगा. उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ सबसे ज्यादा काम करने वाला और मेहनती स्टाफ है. सरकार जानबूझकर उनके हितों का शोषण कर रही है. इसलिए अब बर्दाश्त नहीं होगा और सरकार से आर पार की लड़ाई है.

क्या है मांगें ?:नर्सिंग एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र की तर्ज पर उनके अलाउंस को 7200 किया जाए और उन्हें डी ग्रुप और बी ग्रुप में डाला जाए. आपको बता दें कि नर्सिंग एसोसिएशन ने ये फैसला तब लिया है जब कोरोना अपने नए रूप के साथ वापसी कर चुका है. ऐसे में नर्सों का ये फैसला सरकार के लिए चिंता का बड़ा सबब बन सकता है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 को लेकर प्रशासन अलर्ट, हरियाणा में भी होंगे RT-PCR टेस्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST

ABOUT THE AUTHOR

...view details