हरियाणा

haryana

रोहतक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को लूटने का प्रयास, 3 युवकों ने कार ओवरटेक कर तान दी पिस्तौल

By

Published : Nov 28, 2022, 9:22 PM IST

रोहतक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को बंदूक के बल पर लूटने (Attempted robbery policeman in Rohtak) की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी ने बदमाशों की पिस्टल छीन ली. आर्यनगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Attempted robbery policeman in Rohtak
रोहतक में बंदूक के बल पर पुलिसकर्मी से लूट की कोशिश

रोहतक:हरियाणा में इन दिनों बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि बदमाशों को खाखी का जरा भी खौफ नहीं. सवाल ये कि क्या हरियाणा में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं. रोहतक जिले में शहर के बजरंग भवन फाटक के नजदीक 3 बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को लूटने (Attempted robbery policeman in Rohtak) का प्रयास किया. बदमाशों ने कार ओवरटेक कर सब इंस्पेक्टर पर पिस्तौल तान दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी ने बदमाश से पिस्तौल छीन ली. साथ ही आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

सोनीपत के भैसवान खुर्द निवासी कुलदीप सिंह हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं. फिलहाल वे रोहतक पुलिस लाइंस में तैनात है. उन्होंने बताया कि रविवार रात को वो ड्यूटी के बाद कार में सवार होकर खाना खाने के लिए रोहतक पीजीआई की कैंटीन में गए. खाना खाने के बाद वापस लौटते हुए जब वे बजरंग भवन फाटक के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक कार ने (attempted robbery policeman) ओवरटेक किया.

कार में तीन युवक सवार होकर आए थे. इन युवकों ने अपना मुंह रूमाल से ढका हुआ था. उनमें से एक युवक पुलिसकर्मी के पास आया और पिस्तौल तानकर कार से नीचे उतरने के लिए कहा. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने पुलिस को युवक के हाथ से झपट लिया. तीनों युवकों ने पुलिसकर्मील कुलदीप का गला पकड़कर उसे नीचे खीचने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-पानीपत में चुनावी रंजिश: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, अस्पताल में भर्ती घायलों पर भी किया हमला

उसी दौरान तीनों युवकों ने पुलिसकर्मी कुलदीप का गला पकड़कर उसे खीचने (attempted robbery policeman) का प्रयास किया लेकिन कुलदीप ने पिस्टल नहीं छोड़ी. वहीं पुलिसकर्मी ने गाड़ी चला दी. कुछ दूरी तक युवकों ने कार का पीछा किया. लेकिन कुलदीप वहां से निकल गया था. इस घटना में पुलिसकर्मी को गर्दन और हाथ पर चोटें भी आई. जिसके बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई. पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details