हरियाणा

haryana

सब इंस्पेक्टर से लूट की कोशिश का मामला: 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

By

Published : Dec 1, 2022, 8:54 PM IST

शहर के बजरंग भवन फाटक के नजदीक हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को लूटने (miscreants tried to rob a policeman) का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों (4 miscreants arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराध जांच शाखा प्रथम ने महज तीन दिनों में ही आरोपियों को धर दबोचा.

miscreants tried to rob a policeman in rohtak now tried to rob the police vehicle 4 miscreants arrested
सब इंस्पेक्टर को लूटने वाले गिरोह का दुस्साहस, रोहतक में अब पुलिस गाड़ी लूटने का प्रयास, दबोचे गए 4 बदमाश, हथियार भी बरामद

रोहतक: हरियाणा में इन दिनों बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि इनसे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. तीन दिन पहले सब इंस्पेक्टर से लूट के (miscreants tried to rob a policeman in rohtak) प्रयास के बाद अब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी (tried to rob the police vehicle) लूटने का प्रयास किया. घटना रोहतक में गोहाना रोड पर वन सिटी के नजदीक की है. हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

इनके पास से 3 पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश सब इंस्पेक्टर के साथ लूट के प्रयास की वारदात में भी शामिल थे. इनकी निशानदेही पर चौथे बदमाश (4 miscreants arrested) को भी धर दबोचा. सपी उदय सिंह मीना ने बताया कि बुधवार देर रात को पुलिस की एक टीम सरकारी गाड़ी में गश्त पर थी. इस दौरान गोहाना रोड पर वन सिटी के नजदीक सड़क पर खड़े युवक ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया.

गाड़ी रुकते ही झाड़ियों में छिपे 2 अन्य साथी आ गए. बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ही पिस्तौल तान दी. बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जान प्यारी है तो गाड़ी छोड़कर भाग जाओ. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मकड़ौली निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा, हिसार निवासी नरेश, फतेहपुरी कॉलोनी रोहतक निवासी हर्ष को पकड़ा है. इनके पास से 3 पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद हुए हैं.

पढ़ें:रेवाड़ी में 12वीं क्लास की छात्रा से रेप, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश सब इंस्पेक्टर के साथ लूट के प्रयास की वारदात में भी शामिल थे. बाद में पुलिस टीम ने चौथे आरोपी चिन्योट कॉलोनी रोहतक निवासी संदीप उर्फ संडी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूल की है.

पढ़ें:रोहतक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को लूटने का प्रयास, 3 युवकों ने कार ओवरटेक कर तान दी पिस्तौल

गौरतलब है कि 28 नवंबर की रात को रोहतक पुलिस लाइंस में तैनात हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलदीप खाना खाने के बाद अपनी कार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान बजरंग भवन फाटक के नजदीक एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली और पिस्तौल के बल पर लूटने (Attempted robbery policeman in Rohtak) का प्रयास किया. हालांकि सब इंस्पेक्टर की हिम्मत के आगे उनकी एक न चली. इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. अपराध जांच शाखा प्रथम ने महज तीन दिनों में ही आरोपियों को धर दबोचा. इनमें से 3 आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. जबकि चौथे आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details