हरियाणा

haryana

रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

By

Published : Jan 9, 2022, 8:38 PM IST

fraud in rohtak

Rohtak Crime News: रोहतक शहर के व्यवसायी के साथ 4 लाख 48 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक: जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन ही ठगी के चार मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को भी ठगी के दो मामले सामने आए हैं. अब ताजा मामला शहर की साईंदास कॉलोनी से सामने आया है. यहां एक व्यवसायी के साथ 4 लाख 48 हजार 302 रुपये की ठगी (fraud in rohtak) हुई है. दिल्ली के एक व्यक्ति को रोहतक से इस राशि के ट्रैक सूट भेजे गए थे, लेकिन कई बार कहने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई. आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

शहर की साईंदास कॉलोनी के अंकित जुनेजा ने 17 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के विमल बेनसन विक्टर को टैम्पो के जरिए 2 लाख 82 हजार 534 रुपये के ट्रैक सूट डीटीसी डिपो शादीपुर के सामने दिए गए पते पर भेजे थे. विक्टर ने अगले ही दिन एक लाख 20 हजार रुपये की अदायगी तो अंकित के अकउंट में कर दी. साथ ही और ट्रैक सूट का आर्डर कर दिया. 25 अक्टूबर को टैम्पो के जरिए 2 लाख 85 हजार 768 रुपये के ट्रैक सूट भी बिल समेत भेज दिए गए.

ये भी पढ़ें-मदद मांगने आए बुजुर्ग से ठगी, आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार रूपये

विमल बेनसन विक्टर ने 15 दिन के अंदर बकाया 4 लाख 48 हजार 302 रुपये अदा करने का वादा किया, लेकिन तय समय में राशि नहीं दी. इसके बाद अंकित जुनेजा ने कई बार विक्टर के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. विक्टर की सेक्रेट्री दिव्या से भी अंकित ने संपर्क किया, लेकिन समाधान नहीं निकला. फिर हारकर अंकित ने एसपी रोहतक को शिकायत कर दी. एसपी ने जांच के आदेश दिए. जांच के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details