हरियाणा

haryana

हरियाणा सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

By

Published : Mar 29, 2023, 10:35 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न संगठन इनदिनों सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी के समथर्न में अब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी उतर आए हैं. ( sanitation workers on hunger strike in Haryana)

sanitation workers on hunger strike in Haryana
भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

रोहतक: पिछले 3 दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ अब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हो गए हैं. ऐसे में जब गर्मी का वक्त और गेहूं कटाई का सीजन के दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कार्मिक भूख हड़ताल पर जाने सरकार की परेशानी बढ़ा सकती है. क्योंकि इन दिनों में अक्सर आगजनी के मामले ज्यादा ही बढ़ जाते हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों ने भी ऐलान कर दिया है कि 4 अप्रैल तक मांगें नहीं मानी तो बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है.

बता दें कि नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी नगर निगम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. धरने और भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि लगातार सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार से समझौता हो चुका है और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी ने 4 अप्रैल तक हड़ताल करने का फैसला लिया है.

नगर पालिका कर्मचारी हरियाणा के जिला प्रधान संजय ने बताया कि हरियाणा के तमाम सफाई कर्मचारी और अग्निशमन के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ये हड़ताल 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों 11 दिन की लगातार हड़ताल के बाद सरकार से मांगों को लेकर समझौता वार्ता हुई थी और सरकार ने मांगों को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था. लेकिन, वो नोटिफिकेशन आज तक लागू नहीं किया गया है. जिसके चलते प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका सरकार से आग्रह है कि उनकी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. प्रधान संजय ने बताया कि हमारी प्रमुख है कि मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेका प्रथा खत्म की जाए, ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को पेरोल पर किया जाए और इसके अलावा अन्य मांगें हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में फिर खड़ा हो सकता है सफाई का संकट, नगर पालिका कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details