हरियाणा

haryana

रोहतक PGI में 10 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 122 हुए संक्रमित

By

Published : Jan 14, 2022, 7:42 PM IST

Rohtak pgi doctor corona
Rohtak pgi doctor corona ()

रोहतक में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. वहीं पीजीआईएमएस में शुक्रवार को फिर कोरोना बम फूटा. यहां 45 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए जिनमें 10 डॉक्टर (Rohtak pgi doctor corona positive) हैं.

रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब शुक्रवार को फिर 10 डॉक्टर्स समेत 45 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, गुरुवार को भी पीजीआईएमएस में 8 डॉक्टर्स समेत 22 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 122 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.

पीजीआई डायरेक्टर डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि संस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में बेड व ऑक्सीजन उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही पीजीआईएमएस में आएं. वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि संस्थान के ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पीजीआईएमएस के किसी भी अन्य हिस्से में इलाज कराने न पहुंचे, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा हो, वह सीधा ट्रॉमा सेंटर में आसकर अपना इलाज करा सकता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बेकाबू हुआ कोरोना, 7 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, दो की मौत

उन्होंने बताया कि अभी ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में 4 मरीज भर्ती हैं जबकि ट्रामा सेंटर के ट्रायज एरिया में भी 4 मरीज भर्ती हैं. वहीं ट्रॉमा सेंटर के तृतीय तल पर बनाए गए वार्ड के अभी सभी 45 बेड खाली हैं. डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि जिन मरीजों ने अभी कोरोना की जांच नहीं कराई है व उन्हें कोविड-19 लक्षण नजर आ रहे हैं तो वे मरीज आपातकालीन विभाग के साथ सी ब्लॉक में चिकित्सक को दिखा सकते हैं, लेकिन कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज आपातकाल विभाग में ना जाकर सीधा ट्रॉमा सेंटर में ही जाए.

वहीं रोहतक जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 204 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,043 हो गई है. आज कोविड-19 के 1,656 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 204 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि 599 सैंपल का परिणाम आना शेष है. कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज जिले में 4,370 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया. इनमें से 1,743 व्यक्तियों को प्रथम डोज और 2,267 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details