हरियाणा

haryana

सावन का पहला सोमवार: घंटेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता, जलाभिषेक करने के लिए लगी लंबी लाइन

By

Published : Jul 10, 2023, 11:44 AM IST

आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर रेवाड़ी में सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए सुबह से लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली.

ghanteshwar mahadev temple of rewari
ghanteshwar mahadev temple of rewari

रेवाड़ी: सावन के पहले सोमवार के दिन आज रेवाड़ी के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लग गई. रेवाड़ी के घंटेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर मंदिर में बाकी शिव मंदिरों के मुकाबले भारी ज्यादा रही. इन मंदिरों के बाहर मेले के आयोजन के लिए दुकानें भी लगी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2023: सावन शिवरात्रि पर विशेष संयोग, भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न

आज सावन का पहला सोमवार है. माना जाता है कि सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस बार सावन का महीना 31 अगस्त तक चलेगा. मंदिर के ज्योतिष संस्थान के शास्त्री अजय कुमार ने बताया कि सावन महीने में सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन को भगवान शिव का स्वरूप माना गया है. सावन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. जो भक्त प्रतिदिन नियम पूर्व पूजा नहीं कर पाता. वो सावन में शिव पूजा और व्रत रखकर उनकी की कृपा का पात्र बन सकता है.

इस शिवरात्रि पर भोले के भक्त कावड़ लेकर हरिद्वार से आते हैं और वहां से लाए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. पिछले 1 सप्ताह से रेवाड़ी से हजारों की संख्या में शिव भोले के भक्त कावड़ लेने के लिए गए हैं और जगह जगह कावड़ियों के लिए शिविर भी लगाया गया है. शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर रेवाड़ी के सभी मंदिर लाइट और से सज गए हैं और जयकारे के साथ मंदिर गूंज रहे हैं पुलिस प्रशासन की भी चप्पे-चप्पे पर नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details