हरियाणा

haryana

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, टायर के नीचे आने से पत्नी की मौत

By

Published : Feb 10, 2023, 12:30 PM IST

रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में निजी बस की चपेट में आने से (Road Accident in Rewari) महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी.

Road Accident in Rewari rewari latest news sector-6 police station rewari
Road Accident in Rewari: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति बाल बाल बच गया. दुर्घटना रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में हुई है. यहां एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसे में बस के टायर के नीचे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति उछलकर दूर जा गिरा, जिससे वह बाल-बाल बच गया. सेक्टर-6 पुलिस थाना रेवाड़ी ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के बास रोड स्थित आजाद नगर निवासी संदीप गुरुवार रात अपनी पत्नी शीतल (30) को राजस्थान के कस्बे भिवाड़ी स्थित कंपनी से लेने गया था. दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आजाद नगर आ रहे थे. इसी दौरान धारूहेड़ा के सोहना रोड पर रविंद्रम होटल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

पढ़ें:अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

टक्कर लगते ही संदीप उछल कर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी बस के टायर के नीचे आ गई. चालक बस को रोकने की बजाए उसे लेकर फरार हो गया, जिससे शीतल की मौके पर ही मौत हो गई. रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिससे कुछ देर तक ट्रैफिक जाम भी रहा.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर सस्ता आईफोन देख भूलकर ना करें ऑर्डर, हरियाणा की युवती ने गंवा दिये 92 हजार

सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस रेवाड़ी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details