हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धमकी दे रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2023, 9:56 PM IST

Rewari News : रेवाड़ी में शराब दुकान पर पिस्टल की नोंक पर धमकी देना एक बदमाश को भारी पड़ गया. वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बदमाश को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Rewari News Badmash pitai Pistol Loot Liquor Shop beaten Public police arrest Haryana News
रेवाड़ी में लूटपाट करने पहुंचे बदमाश को मौके पर दबोचा

रेवाड़ी :हिम्मत से आप कितना भी बड़ा ख़तरा क्यों ना हो, उसका डटकर मुकाबला कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रेवाड़ी में जहां लूट के इरादे से दुकान पहुंचे एक बदमाश को लोगों ने धर दबोचा.

पिस्टल की नोंक पर धमकी :पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिकजिले के धारूहेड़ा कस्बे में शराब के ठेके पर एक बदमाश मोटरसाइकिल से पिस्टल लेकर पहुंच गया. उसने पहले मोटरसाइकिल ठेके के बगल में खड़ी की. इसके बाद वो दुकान पहुंचता है और पिस्टल निकाल लेता है. फिर उसने दुकान के कर्मचारी को दुकान में मौजूद सारी नकदी देने के कहा और धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो गोलियां चला देगा.

धमकी दे रहे बदमाश को दबोचा गया :बदमाश अभी धमकी दे ही रहा था कि ठेके का दूसरा सेल्समैन रोहित वहां पहुंचता है और इसके बाद दोनों मिलकर बदमाश को दबोच लेते हैं. इसके बाद मौके पर बदमाश की जमकर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 अवैध देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर रेवाड़ी जिले में छीना-झपटी के कई मामले दर्ज हैं. रामपुरा में दर्ज झपटमारी के मामले में आरोपी युवक को 10 साल की जेल की सज़ा मिल चुकी है. आरोपी युवक दो महीने पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था.

ये भी पढ़ें :बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details