हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में हत्या की फिराक में खरीदा हथियार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2023, 1:26 PM IST

रेवाड़ी में हत्या के इरादे से जा रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा (murder intent in rewari) है. पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी की रेकी की. इसके बाद मामले के खुलासे दर खुलासे होते चले गए.

murder intent in rewari
रेवाड़ी में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी: गुरुवार को रेवाड़ी में पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए एक बदमाश ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी पर अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए अवैध हथियार खरीदने का आरोप है. बताया जा रहा है कि महेन्द्रगढ़ से हथियार खरीदने के बाद वह हत्या करने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही वह धारूहेड़ा में सीआईए के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, दो दिन पहले सीआईए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक धारूहेड़ा बस स्टैंड पर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. युवक के पास पिट्‌ठू बैग है, जिसमें हथियार भी हैं.

सीआईए की टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए बस में सवार होने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर जिले के गांव खेलना (खातियों की ढाणी) का रहने वाला सुभाष है. पुलिस ने उसके पिट्‌ठू बैग की तलाशी ली तो एक देसी पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस मिले. युवक के पास से रेवाड़ी में अवैध हथियार बरामद होने के मामले पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया तो पता चला कि वह महेन्द्रगढ़ से हथियार खरीदकर लाया था.

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2023: मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण, स्टेज के पास पहुंचकर महिला ने किया विरोध, घसीट कर ले गई पुलिस

सीआईए को अब हथियार बेचने वाले की भी तलाश है. पूछताछ में सुभाष ने बताया कि उसका अपने ही गांव के एक युवक से काफी समय से रंजिश चल रही है. युवक ने उसे पहले बुरी तरह पीटा भी था. बदले की भावना से वह युवक की हत्या की फिराक में था. युवक के मंसूबे पूरे होते इससे पहले ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया. सीआईए ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 3 से 4 मामले आर्म्स एक्ट व लड़ाई-झगड़े के दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details